झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के हिंदपीढ़ी से अपराधी पप्पू शाहनवाज गिरफ्तार, मो राज की हत्या मामले में जांच शुरू - झारखंड न्यूज

रांची पुलिस ने हिंदपीढ़ी से कुख्यात अपराधी पप्पू शाहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज ( Criminal Arrested From Ranchi) दिया है. वहीं हिंदपीढ़ी में मो राज की हत्या के मामले में जांच में जुट गई है.

Notorious Criminal Arrested From Ranchi
Notorious Criminal Arrested From Ranchi

By

Published : Dec 13, 2022, 12:38 PM IST

रांचीःहिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी पप्पू शाहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया(Criminal Arrested From Ranchi) है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में कोर्ट से वारंट जारी था. वह फरार चल रहा था. इसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि आरोपी अपने हिंदपीढ़ी स्थित सेकेंड स्ट्रीट घर आया है. रविवार की रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया था.

ये भी पढे़ं-सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

हिंदपीढ़ी में युवक की हत्या मामले में जांच में जुटी रांची पुलिसः वहीं दूसरी ओर हिंदपीढ़ी नूर नगर मस्जिद के पास युवक मो राज की हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से महत्वपूर्ण फुटेज मिले हैं. पुलिस के अनुसार फुटेज में शनिवार रात एक बजे के करीब मो राज अकेले में नशा करते हुए नूर नगर गली में घूमता नजर आ रहा है. उसी वक्त एक युवक भी उसी रास्ते से गुजरता नजर आ रहा है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

मामले में मो विक्की और बेलाल को तलाश कर रही पुलिसः पुलिस का कहना है कि दोनों प्राथमिकी अभियुक्त मो विक्की और बेलाल को भी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि रविवार की सुबह नूर नगर मस्जिद के पास से युवक मो राज का शव बरामद किया गया था. राज उसी इलाके में रहता था. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था. मामले में मृतक के पिता के बयान पर विक्की और बेलाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details