रांची: अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में बड़े जमीन कारोबारी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वह बाइक से अपने आवास से कहीं जा रहे थे पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया. बाइक सवार को चार गोली मारी जिनको घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
रांची में दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है मामला - Sukhdev Nagar police station
रांची में आपराधियों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी के कर्मचारी की गोली मारकार हत्या कर दी. मामला सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास संजय नामक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने जिन्हे गोली मारी है वे रांची के बड़े जमीन कारोबारी रहे कमल भूषण के काफी करीबी माने जाते हैं. आपको बता दें कि कमल भूषण की हत्या भी पिछले साल इसी इलाके में कर दी गई थी.
संजय कमल भूषण के काफी करीबी माने जाते हैं. उनके व्यवसाय से लेकर के पैसे के लेनदेन तक की जानकारी संजय को ही रहती थी. प्राथमिक जानकारी के अनुसार संजय काली मंदिर स्थित अपने आवाज से निकलकर कहीं जा रहे थे. पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. संजय को 4 गोलियां मारी गई है. प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी और गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. वहीं हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की जा रही है