रांची: खलारी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा 32 वर्षीय महिला ने शनिवार को अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. महिला के देवर का आरोप है कि उसकी भाभी के साथ खलारी थाने के प्राइवेट ड्राइवर इरशाद ने दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया था. वीडियो के जरिये ही वह महिला को लगातार ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण कर रहा था. महिला लोक लाज के भय से किसी को कोई जानकारी भी नहीं दे पा रही थी. वह कई बार ड्राइवर इरशाद से वीडियो डिलीट करने की गुजारिश कर चुकी थी. लेकिन इरशाद हर बार उसके साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा. जब महिला को लगा कि वह बदनाम हो जाएगी तब उसने आत्महत्या कर ली.
ब्लैकमेलिंग से परेशान हो कर महिला ने दी जान, थाना के ड्राइवर पर शोषण का आरोप, इलाके में तनाव - आत्महत्या के बाद हंगामा
रांची के खलारी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के द्वारा आत्महत्या करने की वजह से इलाके में तनाव कायम हो गया है. परिजनों का आरोप है कि खलारी थाने के ड्राइवर इरशाद के द्वारा यौन शोषण कर महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसी से तंग आकर उसने अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें-Suicide in Jamshedpur: मां के जेल जाने के बाद शोहदे कर रहे थे बेटी को परेशान, तंग होकर उठा लिया खौफनाक कदम
खलारी में हंगामा, मारपीट:महिला के द्वारा आत्महत्या की खबर सुनकर खलारी में लोग जुटने लगे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित भीड़ ने बाजार में दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया. इसी बीच कुछ दुकानदारों ने जब दुकान बंद करने का विरोध किया तो उनके साथ भी उनकी हाथापाई हो गई, जिसमें एक दुकानदार का सिर फट गया. देखते ही देखते खलारी बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की गई. मामले की जानकारी मिलते ही खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी और खलारी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ा. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है.
पति बेंगलुरु जेल में है बंद:जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाली महिला का पति बेंगलुरु काम करने गया था. वहां किसी वजह से बीते एक साल से जेल में बंद है. अकेले रहने के दौरान ही इरशाद के द्वारा एक दिन मौका पाकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था.
स्थिति नियंत्रण में:खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई भी लिखित शिकायत महिला के परिजनों के द्वारा नहीं दी गई है. हालांकि पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इलाके में कुछ लोगों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी जिन पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल इलाके में स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है.