रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े संजय कुमार नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. संजय कुमार जमीन कारोबारी रहे स्वर्गीय कमल भूषण के करीबी और अकाउंटेंट थे. जानकारी के अनुसार संजय कुमार कमल भूषण हत्या मामले में गवाह भी थे.
ये भी पढ़ें-रांची में दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है मामला
काली मंदिर रोड पर मारी गई गोली:रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि संजय कुमार देवी मंडप रोड स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे उसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. संजय कुमार को पांच गोलियां लगी और वह मौके पर ही बाइक से गिर पड़े. हालांकि संजय कुमार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी.
कमल हत्याकांड में गवाह थे संजय:गौरतलब है कि कमल भूषण की हत्या पिछले साल सुखदेव नगर इलाके में ही गोली मारकर कर दी गई थी. संजय उस हत्याकांड के गवाह भी थे. पुलिस की ओर से आशंका जताई गई है कि जिन लोगों ने कमल हसन की हत्या की थी उन्हीं के द्वारा इस हत्याकांड को भी अंजाम दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर की नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
जेल में हैं कमल भूषण के हत्यारे: रांची के रियल स्टेट के बड़े कारोबारी कमल भूषण के हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले साल गिरफ्तार किया था. उस दौरान हत्या में शामिल डब्लू कुजूर, राहुल कुजूर, ख्वाहिश अदनान और मुनव्वर अफिक को गिरफ्तार किया गया था.