रांची: राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिरिंग पुल के पास जिस अज्ञात व्यक्ति का पुलिस ने शुक्रवार को शव बरामद किया था, उसकी शिनाख्त कर ली गई है. मृतक की पहचान पीएलएफआई संगठन के उग्रवादी बरना बाखला के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:खाखी पैंट पहने व्यक्ति की हत्या, कंबल से बंधा हुआ शव बरामद
परिजनों ने की पहचान: शनिवार की रात मृतक के पिता धुर्वा थाना पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि शव उनके पुत्र का है. उसका नाम बरना बाखला है. मूलरूप से खूंटी का रहने वाला बरना वर्तमान में रांची के कटहल मोड़ इलाके में रह रहा था. वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़ा हुआ था. पुलिस के अनुसार, उग्रवादी बरना पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. एक माह पहले लोधमा में जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में भी बरना शामिल था. उसके खिलाफ खूंटी, तुपुदाना समेत कई थानों में हत्या, रंगदारी समेत अन्य केस दर्ज हैं. पुलिस को आशंका है कि बरना की हत्या उग्रवादी संगठन ने ही अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बेरहमी से हुई थी बरना की हत्या:रांची के बालसिरिंग पुल के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस ने कंबल में लपटा एक शव बरामद किया था. मृतक के शरीर पर कई जगहों पर जख्म थे. मृतक के सिर में धारदार हथियार से मारने के निशान मिले थे. पुलिस का कहना था कि युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को कंबल में लपेट कर बालसिरिंग पुल के पास फेंक दिया था. पुलिस की टीम ने शव की आसपास की बस्ती में पहचान करायी थी, मगर उस दौरान मृतक का कुछ पता नहीं चला था. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था. मृतक की तस्वीर अलग-अलग सोशल साइट और अखबारों में प्रकाशित होने के बाद परिजन धुर्वा थाने पहुंचे. मामले में धुर्वा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.