झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिता ने बाइक दिलाने से किया इनकार तो पुत्र ने बाइक लूट की वारदात को दिया अंजाम, रांची में बाइक लूट के मामले में दो छात्र गिरफ्तार - रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता

Two students arrested in bike Loot case. रांची पुलिस ने बाइक लूट मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने दो छात्रों को लूट की बाइक के साथ धर दबोचा है. आरोपियों से पूछताछ में बाइक लूट की वजह जानकर पुलिस दंग रह गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-December-2023/jhrnccityspavbjhc10056_04122023191547_0412f_1701697547_655.jpg
Two Students Arrested In Bike Loot Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 9:40 PM IST

रांचीःपुलिस ने लूट की बाइक के साथ दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. आरोपियों ने पिछले दिनों धुर्वा डैम घूमने आए व्यक्ति की बाइक लूट ली थी. इस संबंध में पीड़ित शख्स ने धुर्वा थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी. जिसमें रांची पुलिस को को सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी धुर्वा थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट की बाइक के साथ अपराध में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है.

पिता ने बाइक दिलाने से किया इनकार तो बनायी लूट की योजनाः पुलिस के पूछताछ में खुलासा हुआ है कि धुर्वा डैम घूमने आए व्यक्ति से केटीएम बाइक इसलिए लूटी गई थी क्योंकि आरोपी के पिता ने उसे केटीएम बाइक दिलाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद छात्र ने अपना शौक पूरा करने के लिए केटीएम बाइक लूटने का इरादा कर लिया और फिर अपने एक अन्य साथी के साथ धुर्वा डैम पहुंचकर केटीएम बाइक की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.

सिटी एसपी ने दी जानकारीःइस संबंध मे रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि छात्रों ने अपना महंगा शौक पूरा करने के लिए अपराध का रास्ता चुन लिया. जब पिता ने महंगी बाइक दिलाने से इनकार कर दिया तो छात्र लुटेरा बन गया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में इस तरह का शौक पालना गलत है. वहीं अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है, ताकि छात्र अपराध के दलदल में नहीं फंसे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details