झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीएसपी और कोयला कारोबारी फायरिंग केस में अमन साव के दो शूटर गिरफ्तार, भेजे गए जेल - झारखंड न्यूज

पतरातू में फायरिंग के बाद से एटीएस गैंगस्टर अमन साव के गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में डीएसपी और कोयला कारोबारी फायरिंग केस में गैंगस्टर अमन साव के दो शूटर्स गिरफ्तार किये गये और उनको जेल भेज दिया गया है.

Crime two shooters arrested by ATS in Ranchi on firing case
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 21, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Jul 21, 2023, 5:14 PM IST

रांचीः एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दरोगा सोनू साहू और अरगोड़ा में कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता पर फायरिंग केस में कार्रवाई की है. जिसमें एटीएस द्वारा आरोपी बनाए गये अमन साव के दो शूटर्स को गिरफ्तार किया और पेशी के बाद जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- Patratu Firing Case: एटीएस में एफआईआर दर्ज, अमन साव भी बनाया गया आरोपी

बॉबी और राजन की हुई गिरफ्तारीः गैंगस्टर अमन साव गिरोह के शूटर सिद्धार्थ कुमार उर्फ बॉबी साव को लोहरदगा के भंडरा के भौरों गांव से और राजन कुमार को पतरातू के टेरपा आजाद टोली से गिरफ्तार किया गया. एटीएस ने आरोपियों के पास से 7.65 एमएम की पिस्टल, एक गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में रामगढ़ और लोहरदगा पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि दोनों अभियुक्त अमन साव के नाम का इस्तेमाल कर कोल कंपनी के अधिकारी और अन्य कारोबारियों को जान की धमकी देकर रंगदारी के तौर पर उनसे भारी रकम की वसूली कर रहे थे. इससे पहले बुधवार को झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर एटीएस ने एफआईआर दर्ज की थी. एटीएस द्वारा दर्ज इस एफआईआर में दुमका जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव, कथित मयंक सिंह, चंदन साव, बॉबी साव समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है.

कड़ी सुरक्षा के बीच बॉबी और रंजीत की पेशीः इससे पहले गुरुवार को बॉबी और रंजीत को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया. पेशी के समय एटीएस के जवानों ने अदालत परिसर को घेर कर रखा था. अदालती कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है.

तीन दिन की कार्रवाई में अमन गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तारः बीते सोमवार को एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और पतरातू थाने के दरोगा सोनू साव पर अमन गैंग के अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई थी. इस घटना के बाद से ही अमन साव गिरोह के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी है. सोमवार से लेकर गुरुवार तक कुख्यात चंदन साव, अंसारी सहित गैंग के पांच अपराधी एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. एटीएस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Jul 21, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details