रांची: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया है. थाना क्षेत्र के लाइन टैंक तालाब के पास बाइक सवार दो अपराधी यूनिफॉर्म हाउस के एक कर्मचारी से पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. इस छिनतई को स्नैचरों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया और बड़े आराम के साथ फरार भी हो गए.
रांची में दिनदहाड़े दो लाख की छिनतई, यूनिफॉर्म हाउस का कर्मचारी बना शिकार, सीसीटीवी में दिखा दुस्साहस - झारखंड न्यूज
रांची में दिनदहाड़े एक बार फिर छिनतई की घटना घटी है. दो बाइक सवार अपराधियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक युवक से इस छिनतई की है. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की जान भी बाल-बाल बची है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बैंक से पैसे निकाल कर वापस जा रहा था कर्मचारी:कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी प्लाजा में स्थित यूनिफॉर्म हाउस के कर्मचारी अरुण कुमार शनिवार की दोपहर बैंक से दो लाख रुपया निकाल कर फिरायालाल चौक के पीछे स्थित लाइन टैंक तालाब रोड से वापस यूनिफॉर्म हाउस लौट रहे थे. जैसे ही अरुण कुमार तालाब के पास पहुंचे उनके पीछे से दो बाइक सवार अपराधी हेलेमट पहने पहुंचे और पैसों से भरा बैग छीन कर तेजी के साथ फरार हो गए. स्नैचर्स ने चलती बाइक से छिनतई की थी. इस वजह से अरुण कुमार बीच सड़क पर गिर पड़े.
सीसीटीवी में दिखे बाइक सवार अपराधी:अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े हुई इस छिनतई की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है की किस तरह दोनों बाइक सवार अपराधियों ने दुःसाहस दिखाया है. सीसीटीवी फुटेज में अरुण कुमार जमीन पर गिरते भी दिख रह हैं.
जांच जारी:कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि हमें सीसीटीवी फुटेज मिला है. गाड़ी का नंबर परिवहन विभाग से पता करवा रहे हैं, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.वहीं छिनतई की वारदात की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि दोनों अपराधियों का पुलिस अब तक कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है.