रांचीःराजधानी की अरगोड़ा थाना पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक पिस्तौल और जिंदा गोली बरामद की गई है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजीत मिश्रा नामक शख्स की हत्या की नीयत से दो अपराधी हथियार के साथ रांची पहुंचे है और फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है कि किस वजह से संजीत मिश्रा नामक व्यक्ति पर गोली चलाने वाले थे.
काले रंग की बुलेट से पहुंचे थे अपराधी, लहरा रहे थे पिस्टलः पुलिस को सूचना मिली थी कि इमली चौक से वीर कुंवर सिंह चौक जाने के क्रम में जनता फ्लैट 17/1 के पास दो व्यक्ति काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल से पहुंचे हैं और पिस्टल लहरा रहे हैं. साथ ही पुलिस को फायरिंग की सूचना भी मिली थी.
पुलिस ने खदेड़ कर अपराधियों को दबोचाः पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनो अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हटिया, रांची और अरगोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखकर बुलेट पर सवार होकर दोनों अपराधी भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों में ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह, बबलू सिंह और रविन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह शामिल है.
अपराधियों के पास से अवैध हथियार और गोलियां बरामदः पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह के बाएं कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली और एक खोखा मिला. साथ ही उसके पॉकेट से एक मैगजीन मिला, जिसमें 4 जिंदा गोली मिली. पुलिस ने पूछताछ के बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.