रांचीःराजधानी रांची के किशोरगंज चौक पर शनिवार की रात भीड़ के द्वारा एक होटल संचालक के साथ मारपीट की गई थी. मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट की घटना में होटल संचालक सहित दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.
ये भी पढ़ें-Clash in Ranchi: रांची के विद्यानगर में बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
प्रीति स्वीट्स के संचालक और स्टाफ से हुई थी मारपीटः गौरतलब है शनिवार की रात किशोरगंज चौक के पास प्रीति स्वीट्स के संचालक लालरूद्र प्रदीपनाथ शाहदेव और उनके स्टाफ मनोज यादव पर 50 से 60 लोगों ने एक साथ मिलकर मारपीट की थी. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मामले को लेकर प्रदीप ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को तीन नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है.
वाहन टकराने को लेकर हुई मारपीट के बाद भीड़ ने किया था हमलाःमारपीट की घटना दो वाहनों के टकराने को लेकर शुरू हुआ था. जानकारी के अनुसार किशोरगंज चौक पर हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले नीतीश लाल ने अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ा कर रखा था. इसी दौरान स्कूटी सवार एक युवक ने कार में धक्का मार दिया. इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष में पहले कहासुनी हुई और फिर मामला शांत भी हो गया था, लेकिन इसके बाद स्कूटी सवार के पक्ष में 50 से 60 लोग लाठी डंडे से लैस होकर किशोरगंज चौक पहुंच गए और प्रीति स्वीट्स दुकान के मालिक पर हमला बोल दिया. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है.
इलाके में तनाव कायमः वहीं दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद किशोरगंज इलाके में तनाव कायम है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है.