रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के द्वारा खुलेआम पैसे की वसूली करने का मामला सामने आया है. ट्रैफिक पुलिस के तीन कर्मी पैसे लेते हुए तस्वीरों में कैद हुए हैं. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक एसपी ने तीनों जवानों को निलंबित कर दिया है.
Crime News Ranchi: खुलेआम लिया रिश्वत, तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड - ईटीवी भारत न्यूज
रांची में ट्रैफिक पुलिस के तीन जवानों पर कार्रवाई हुई है. खुलेआम रिश्वत लेने के मामले में तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए हैं. ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने तीनों को निलंबित कर दिया है.
![Crime News Ranchi: खुलेआम लिया रिश्वत, तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड Three traffic policemen suspended for taking bribe in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-08-2023/1200-675-19396569-thumbnail-16x9-ghus.jpg)
Published : Aug 31, 2023, 6:34 AM IST
|Updated : Aug 31, 2023, 5:36 PM IST
क्या है पूरा मामलाः रांची में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के माल वाहक ऑटो और दूसरे वाहनों को पास कराने के एवज में रिश्वत लेने की बात सामने आई है. बुधवार को रांची के उर्दू लाइब्रेरी और वूल हाउस पोस्ट में तैनात तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी कर दिया है. सस्पेंड होने वालों में एएसआई शशि केरकेट्टा, हवलदार संतोष कुमार सिंह और मो. असलम परवेज शामिल हैं, इन तीनों से लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. दोनों स्थानों पर दूसरे पुलिसकर्मियों को योगदान देने से संबंधित आदेश गुरुवार को जारी किया जाएगा.
क्या है वायरल वीडियो मेंः वायरल वीडियो के अनुसार बुधवार को वूल हाउस ट्रैफिक पोस्ट में एएसआई शशि केरकेट्टा तैनात थे. इसी दौरान एक सामान से लदी गाड़ी लेकर चालक पहुंचा और पोस्ट में मौजूद एएसआई को कुछ रुपए थमा दिए. वहीं उर्दू लाइब्रेरी में भी एक ऑटो चालक ने इसी तरह से ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रिश्वत दिया. इसके अलावा एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऑटो चालक से रुपए ले रहा था. इसका वीडियो भी बुधवार को ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसके बाद ट्रैफिक एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. रांची ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि वायरल वीडियो और फोटोग्राफ जांच के दौरान सही पाए गए हैं. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.