रांची:झारखंड के युवा अपराध की अंधी दुनिया में कदम रख कर अपनी जिंदगी को बर्बाद करने में लगे हैं. जल्द अमीर बनने और पैसा कमाने की चाहत में चरस-गांजा की तस्करी करने से भी युवा नहीं हिचक रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में रांची पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Ranchi News: दो किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से पकड़े गए आरोपीः एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि कुछ युवक मादक पदार्थ लेकर रांची आए हैं. सूचना के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर के पास चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया. तलाशी के दौरान युवकों के पास से चरस बरामद किया गया. इस दौरान युवकों से पूछताछ की गई और उनके घर का पता पूछा गया. जिसके बाद पुलिस अपराधियों के घर पहुंची और घर की तलाशी के दौरान दो पिस्टल बरामद किया.
गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से दो थानों में मामले दर्ज हैंः एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से सुखदेवनगर थाना और अरगोड़ा थाना में कई मामले दर्ज हैं. इस संबंध में एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कई ड्रग सप्लाई की चेन टूटेगी. इससे अपराध के मामले में कमी आने के उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर गिरोह के सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
मनाली से ड्रग्स लाकर रांची में करते हैं तस्करीःबता दें कि रांची के युवक फ्लाइट से दिल्ली और दिल्ली से मनाली जा कर ड्रग्स झारखंड लाते हैं और राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में तस्करी करते हैं. ड्रग सप्लाई की चेन में कई बड़े अपराधी भी शामिल हैं. रांची में कुछ तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.