रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र इलाके में मंगलवार देर शाम धार्मिक स्थल के पास शौच करने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग की वारदात सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- जुआ अड्डा में अपराधियों ने की लूटपाट, फायरिंग में एक महिला घायल
क्या है पूरा मामलाः रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग में एक धार्मिक स्थल मैदान परिसर में शौच करने को लेकर मंगलवार देर शाम विवाद हो गया. शौच करने से मना करने वाले ग्रामीणों पर स्कार्पियों सवार पांच बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और स्कार्पियों सवार युवकों पर पथराव करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी.
इस मामले की जानकारी मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों के द्वारा आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सुमित उरांव उर्फ लौंडर के अलावा दो अन्य शामिल हैं. सुमित हत्या के कई मामले का आरोपी भी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जगन्नाथपुर पुलिस के अनुसार पीने खाने के दौरान और धार्मिक स्थल मैदान में शौच करने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
स्कार्पियों को किया क्षतिग्रस्त, बदमाशों को लाठी से पीटाः मिली जानकारी के अनुसार हेसाग स्थित धार्मिक स्थल मैदान में मंगलवार की शाम एक स्कार्पियों में सवार पांच लोग रूके. इसमें से अधिकतर युवक नशे में धुत थे. वे धार्मिक स्थल मैदान परिसर में शौच करने लगे. वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें शौच करने से मना किया. इसमें एक युवक वहां से हटकर शौच करने लगा. वहीं दो युवक परिसर में शौच करने पर अड़ गये लेकिन दो युवकों ने उन्हें मना किया. दोनों के बीच गाली-गलौज और तू-तू-मैं-मैं होने लगी. इसके बाद बात हाथापाई तक आ गयी. इसी दौरान बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी. गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास में मौजूद ग्रामीणों ने युवकों पर पथराव कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ बदमाशों को खदेड़ने लगी. इसी क्रम में तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया लाठी-डंडे से उन्हें पीटने लगे. इसमें एक बदमाश को ग्रामीणों ने पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं बदमाशों की स्कार्पियों गाड़ी को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.