रांचीः राजधानी में स्कूली बच्चों के निवाले पर ही तथाकथित चोरों की नजर पड़ चुकी है. एक महीने के भीतर एक-एक कर कई सरकारी स्कूलों के मिड डे मील के अनाज गायब कर दिए गए हैं. कई स्थानों पर स्कूल में बनने वाले मिड डे मील के लिए प्रयोग होने वाले बर्तनों की भी चोरी हो गई है. मिड डे मील के अनाज चोरी से संबंधित मामले विभिन्न थानों में रिपोर्ट किए गए हैं.
लगातार आ रहे मिड डे मील चोरी के मामलेः राजधानी रांची के स्कूलों के मिड-डे- मील के अनाज चोरों के निशाने पर हैं. पिछले एक महीने में आधा दर्जन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें स्कूलों से मिड-डे-मील के अनाज, बर्तनों के साथ-साथ गैस चूल्हे तक की चोरी हुई है. नामकुम में तो चोरों ने हद पार कर दी और बच्चों को दिए जाने वाले अंडे तक गायब कर दिए. स्कूल प्रशासन की तरफ से अनाज चोरी के मामले को लेकर रांची के जगन्नाथपुर, नामकुम और रातू थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, लेकिन अब तक बच्चों के निवाला गायब करने वाले पकड़ में नहीं आए हैं.
सीएम उत्कृष्ट विद्यालय से अनाज के साथ बर्तन भी गायबः इसी वर्ष 18 नवंबर को तो तथाकथित चोरों ने रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.चोरों ने मिड-डे-मील की सभी राशन सामग्री के अलावा गैस चूल्हा और बर्तन भी उड़ा ले गए. मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल सरोन तिग्गा ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं 18 अक्टूबर को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक साथ दो स्कूलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस बार भी चोरों के निशाने पर मिड-डे-मील ही था.
आलू, अंडे सब उड़ा ले गए चोरःनामकुम स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्कूल और नामकुम के ही लड़नपीडी स्कूल में भी एक ही रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. दोनों ही जगह स्कूल से केवल मिड डे मील के अनाज और दूसरे समान गायब किए गए हैं. दोनों स्कूलों के बच्चों के लिए रखे गए अंडे ,चावल, बर्तन, गैस सिलेंडर और दाल गायब कर दिए गए. चोरों ने किसी भी स्कूल में किसी अन्य सामान को छुआ तक नहीं. इसी तरह रांची के रातू थाना क्षेत्र से भी एक स्कूल से केवल मिड डे मील की ही चोरी की गई है.
स्कूल के कर्मचारी भी पुलिस की रडार परः सभी मामलों में अलग-अलग थाना में स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा एफआईआर दर्ज करायी गई है. हैरत की बात है कि अब तक इस मामले में कोई भी कामयाबी पुलिस को नहीं मिल पाई है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है. पुलिस चोरों की तलाश तो कर ही रही है, लेकिन इन सभी मामलों में स्कूल के किसी कर्मचारी का भी हाथ हो सकता है. इसको लेकर मामले की पड़ताल की जा रही है.