रांची:राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से सेक्सटॉर्शन का एक मामला सामने आया है. कोतवाली इलाके में रहने वाले एक 57 वर्षीय बुजुर्ग का व्हाट्सएप कॉल पर वीडियो कॉल के जरिए न्यूड वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे ठग लिए गए. मामले को लेकर बुजुर्ग ने रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
Sextortion: व्हाट्सएप कॉल कर बनाया न्यूड वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर बुजुर्ग से ठग लिए पैसे - रांची न्यूज
रांची में एक और सेक्सटॉर्शन का मामला साने आया है. साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल को एडिट कर एक बुजुर्ग का न्यूड वीडियो बना लिया. फिर उसे वारयल करने की धमकी देकर 58 हजार रुपए ठग लिए. जब अपराधियों द्वारा और पैसे मांगे जाने लगे तो बुजुर्ग थाना पहुंचे.
ये भी पढ़ें-Sextortion In Jharkhand: झारखंड में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़े, फेसबुक और व्हाट्सएप का गलत काम के लिए हो रहा इस्तेमाल
58 हजार ठगे, 98 हजार मांगे तब पुलिस से ली सहायता:राजधानी रांची में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को वीडियो कॉल कर उनका न्यूड वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर उनसे करीब 58 रुपए की ठगी कर ली. इस संबंध में कोतवाली के शारदा बाबू लेन चित्रकुट अपार्टमेंट निवासी अनिल कुमार केजरीवाल ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
साइबर क्राइम का अधिकारी बता कर कार्रवाई की दी धमकी:अनिल की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 16 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया. उन्होंने फोनकर्ता से करीब दो मिनट तक वीडियो कॉल पर बातचीत की. जब उन्हें यह लगा कि उन्हें किसी साजिश में फंसाया जा रहा है तो उन्होंने फोन कट करने के बाद उस नंबर को डिलिट कर दिया. लेकिन 17 जुलाई की सुबह उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आपका दो-तीन न्यूड वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. अगर डिलिट करना चाहते हैं 52 हजार पांच सौ रुपए देना होगा.
लोक-लाज के भय से अनिल ने साइबर अपराधी के द्वारा बताए गए केनरा बैंक के ग्राहक मेजर सिंह के खाते में कुल राशि ट्रांसफर कर दी. कुछ देर बाद एक साइबर अपराधी ने उन्हे फिर से फोन किया और आइपी एड्रेस उपलब्ध कराने को कहा, जिसे अनिल ने उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद ठग ने उससे कहा कि उन्हें 98 हजार रुपए फिर से उसी खाते में जमा करना होगा. अनिल ने जब पैसा देने से इनकार किया तो साइबर ठग ने खुद को साइबर क्राइम का अधिकारी बता कर फोन किया और कहा कि राशि नहीं दिया तो उस पर कार्रवाई होगी. जब अनिल केजरीवाल को लगा कि यह सारा काम साइबर अपराधियों का है तब वह सीधे थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया. फिलहाल दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.