रांची:राजधानी में रांची पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के सदस्य रांची और आसपास के ग्रामीण इलाकों को चार पहिया वाहन चोरी कर उसे दूसरे राज्यों में बेच देते हैं. पुलिस की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने चोरी के दो बोलेरो गाड़ी के अलावा स्वास्थ्य विभाग का बोर्ड भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में छत्तीसगढ़ के जशपुर के मो राशिद और लोहरदगा के अयाज अंसारी शामिल है.
ये भी पढ़ें:बोकारो से चोरी तीन स्कॉर्पियो बिहार में मिलीं, चोरी की गाड़ियों का तस्करी में होता था इस्तेमाल
वाहन चोरी मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सोमवार को बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा मोड़ के पास चोरी की बोलेरो गाड़ी में दो युवक होने की सूचना मिली. एसएसपी के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर बोलेरो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गाड़ी की जांच करने पर पता चला कि वह चोरी की है. तलाशी के दौरान गाड़ी से आयुष, स्वास्थ्य चिकित्सका शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक का बोर्ड भी मिले हैं. कड़ाई से पूछताछ में आरोपी राशिद ने चोरी गाड़ी होने की बात स्वीकार की. पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर लोहरदगा से अय्याज अंसारी को पुलिस ने दबोचा, दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक और चोरी की बोलेरो बरामद की है.
डेढ़ महीने पहले कोतवाली इलाके से की थी चोरी:बेड़ो से बरामद बोलेरो गाड़ी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से डेढ़ माह पहले चोरी हुई थी. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष इस बात का खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद दूसरा बोलेरो गाड़ी की चोरी बेड़ो के पुरनापानी से चोरी की थी. जिसे लोहरदगा में कबाड़ी दुकान में कटवा कर बेच दिया था. आरोपियों ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि वे कई गाड़ियों को कटवा कर कबाड़ी दुकान में बेच दिया है. उससे प्राप्त राशि वे आपस में बांट लिया करते थे.