झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारी पड़ा बीच सड़क स्टंट करनाः पुलिस ने घर से जब्त किया बाइक, 30 हजार तक कटेगा चालान - झारखंड न्यूज

रांची पुलिस की कार्रवाई हुई है. शहर के मेन रोड में बाइक स्टंट करने पर कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने आरोपी के घर से बाइक जब्त किया है, साथ ही 30 हजार रुपया तक चालान काटने की तैयारी की जा रही है.

Police seized bike after beach road stunt in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 6, 2023, 10:17 AM IST

रांचीः ईटीवी भारत की खबर ने अपना असर दिखाया है. 29 जून को ईटीवी भारत में प्रकाशित खबर के आधार पर रांची ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है. 29 जून को रांची के मेन रोड में स्टंट करते हुए दो लड़कों की तस्वीर सामने आई थी. उसी तस्वीर के आधार पर रांची ट्रैफिक पुलिस ने बाइक और सवारों की पहचान करते हुए कार्रवाई की है. 29 जून को ईटीवी भारत में 'इन्हें पहचान लीजिये, सड़क पर यही हैं आपके जान के दुश्मन' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.

इसे भी पढ़ें- Stunts on Road: इन्हें पहचान लीजिए, सड़क पर यही हैं आपके जान के दुश्मन

जब्त की गयी बाइकः रांची ट्रैफिक डीएसपी जीत वाहन ने बताया कि तस्वीरों के आधार पर कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक का नंबर पता चला पुलिस की टीम जब उस पते पर पहुंची तब उन्हें जानकारी मिली की हाई स्पीड बाइक को दो नाबालिग चला रहे थे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हाई स्पीड बाइक को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में अब नाबालिग के अभिभावकों पर 30 हजार का जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अभियोजन कोर्ट में भेजने की कार्रवाई कर रही है. कोर्ट से मंजूरी मिलते ही जुर्माना नाबालिग के परिजनों को भरना पड़ेगा.

ईटीवी भारत के द्वारा उपलब्ध करवाया गया था फोटो-वीडियोः 29 जून को स्टंट करते हुए वीडियो को चलता हुआ देख ट्रैफिक डीएसपी जीत वाहन ने ईटीवी भारत से 29 जून का वीडियो और सटीक समय की जानकारी मांगी थी जो उपलब्ध करवा दिया गया था. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

बेहद खतरनाक तरीके से चला रहे थे बाइकः 29 जून 2023 को दोनों नबालिग बेहद तेज ड्राइव कर रहे थे और खतरनाक स्टंट दिखा रहे थे. तस्वीर और वीडियो में यह साफ नजर आ रहा था कि सवा लाख की स्पीड बाइक, काला कपड़ा और काला चश्मा, इन सब से लैश होकर दोनों लड़के किस तरह अपने आप को बॉलीवुड फिल्मों के हीरो समझ रहे थे. दरअसल यह दोनों की रोज की आदत थी. इन्हें जहां मन करता है ये अपनी बाइक का अगला चक्का उठाकर यह स्टंट करने लगते थे. लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से इन्हें सबक मिलेगा. वहीं जुर्माना गार्जियन को भरना होगा तो वे भी अपने बच्चो पर ध्यान देंगे.

अब फोटो के आधार पर हो रही कार्रवाईः ऐसे बाइकर्स को देखकर पुलिस भी खौफ खाती है, पुलिस इसलिए खौफ नहीं खाती है कि वह उन्हें पकड़ नहीं पाएगी या फिर पकड़े जाने पर बाइकर्स पुलिस का कुछ बिगाड़ लेंगे. पुलिस इस बात से डरती है कि उन्हें पकड़ने के चक्कर में अगर बाइकर्स कहीं गिर पड़े और उन्हें अगर कुछ हो गया तो कहीं लेने का देना ना पड़ जाए. ऐसे में ट्रैफिक एसपी ने आदेश दिया है कि सभी चौक चौराहों पर स्टंट करने वाले बाइकर्स को चिन्हित कर उनके नंबर नोट कर और फोटो खींच कर उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाए ताकि सड़क पर हादसे ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details