झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में संजय पाहन हत्याकांड में पुलिस की जांच तेज, हत्या में करीबी का हाथ होने की आशंका

Sanjay Pahan murder case in Ranchi. संजय पाहन मर्डर केस में रांची पुलिस तेजी से जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्याकांड में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका है. पुलिस को कॉल डंप के आधार पर अहम सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-December-2023/jh-ran-02-murdermystery-photo-7200748_03122023122929_0312f_1701586769_519.jpg
Sanjay Pahan Murder Case In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 2:08 PM IST

रांचीःसदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती के जमींदार संजय पाहन हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए रांची पुलिस अपने टेक्निकल टीम के भरोसे काम कर रही है. संजय पाहन हत्याकांड में किसी करीबी के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

कॉल डंप में मिले कई संदिग्ध नंबरः संजय पाहन की हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में हत्याकांड को अंजाम देने में संजय के किसी करीबी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. रांची पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह करीबी है कौन.

30 नवंबर की रात की गई थी संजय पाहन की हत्याः जानकारी के अनुसार 30 नवंबर 2023 की रात संजय पाहन अपने ही घर के आंगन में खून से लथपथ अवस्था मे मृत पाया गया था. उसपर धारदार हथियार से हमला करने के बाद पीठ में गोली भी मारी गई थी. रांची पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए वारदात स्थल का कॉल डंप भी निकाला है. कॉल डंप के आधार पर वारदात वाली रात कौन-कौन से मोबाइल सक्रिय थे, इसकी पड़ताल की जा रही है.

एक दर्जन से अधिक लोगों से हुई पूछताछः संजय पाहन हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची पुलिस अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इस क्रम में पुलिस की टीम ने संजय पाहन के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की है. जमीन को लेकर संजय पाहन के साथ जिन लोगों की दुश्मनी थी, उनकी भी जानकारी इकट्ठा की गई है.

धारदार हथियार से वार कर मारी गई थी गोलीः इस संबंध में रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है. टेक्निकल टीम भी मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.

घर के आंगन में मिली थी लाशःगौरतलब है कि बूटी बस्ती के रहने वाले सात गांव के पाहन संजय पाहन की अपराधियों ने गुरुवार की रात उनके ही घर के आंगन में हत्या कर दी थी. संजय के सिर पर चोट और पीठ में गोली लगने के निशान मिले थे. मामले में पत्नी के बयान पर सदर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-

रांची के बूटी में पाहन की संदेहास्पद मौत, हत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस

Triple murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहली रांची, आपसी विवाद में हत्याकांड को दिया गया अंजाम

सोनाहातू में डायन बिसाही के आरोप में तीन महिलाओं की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details