झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर से बुला कर युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गोंदा इलाके की वारदात - रांची न्यूज

रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात गोलीबारी की घटना घटी है. एक दोस्त ने घर से बुलाकर दूसरे दोस्त को गोली मारी दी. रिम्स में घायल युवक का इलाज चल रहा है.

Friend shot in Ranchi
Friend shot in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 9:47 PM IST

रांची:गोंदा थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल गांधीनगर गेट के पास अपराधियों ने अमन कुमार नाम के एक युवक को गोली मार दी है. अमन को तीन गोलियां लगीं हैं, गंभीर अवस्था में उसे रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें-Firing in Ranchi: ऑफिस जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, घायल रंजीत की हालत स्थिर

घर से बुलाकर मार दी गोली:मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय अमन कुमार रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गोलीबारी की वारदात बुधवार आधी रात की है. घायल अमन ने पुलिस को बयान दिया है कि हर दिन की तरह काम से लौट कर वह अपने सुखदेव नगर स्थित घर में आराम कर रहा था. बुधवार की रात के करीब 11 बजे अमन का दोस्त विकास ने उसे फोन कर कहा कि कुछ जरूरी काम से कांके रोड चलना है तुम तैयार रहो, वह उसे घर लेने आ रहा है.

हालांकि, अमन ने विकास से यह बताया कि वह बहुत थका हुआ है वह कहीं नहीं जाएगा, लेकिन विकास की जिद की वजह से वह उसके साथ उसकी बाइक पर बैठकर कांके रोड की तरफ चला गया. उसी दौरान बाइक पर एक तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था जिसे अमन नहीं पहचानता था तीनों एक ही बाइक से कांके रोड के गांधीनगर गेट के पास पहुंचे थे. गांधीनगर गेट पहुंचने के बाद विकास ने बाइक को ही रोक दी और उतरकर गुटखा खरीदने लगा. कुछ ही देर में विकास वापस लौटा और अपने कमर में रखे पिस्तौल निकाल कर उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. गोली लगने के बाद अमन मौके से भागने लगा लेकिन विकास ने उसे दौड़कर एक और गोली मार दी.

बस के पीछे छुप बचाई जान:घायल अवस्था में ही अमन गांधी नगर गेट के पास खड़े एक स्कूल के बस के पीछे जाकर छुप गया. उस दौरान भी हाथ में पिस्टल लिए विकास उसे ढूंढ रहा था लेकिन जब वह उसे नहीं मिला, तब वह वापस चला. घायल अवस्था में ही अमन ने अपने बड़े भाई आनंद को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद उसका भाई भागे-भागे मौके पर पहुंचा और अपने एक दोस्त के साथ खून से लथपथ अमन को उठाकर रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया. अमन ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिन पूर्व उसका विकास और उसके एक दोस्त के साथ झगड़ा हुआ था. लेकिन बाद में दोनों में सुलह हो गई थी अमन को अंदेशा है कि उसी झगड़े की वजह से उस पर जानलेवा हमला किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस:घायल अमन के बयान पर रांची के गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गोंदा थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी हाशिल हुई है. गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. अमन को तीन गोलियां लगी थी. रिम्स में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी सभी गोलियां बाहर निकाल दी है अब वह खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details