झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में फायरिंगः अज्ञात अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में हत्या हुई है. लापुंग थाना क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो युवक पर हमला कर दिया. इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा युवक रिम्स में इलाजरत है. Youth shot dead in Ranchi.

murder in Ranchi criminals shot two youths one died
रांची में गोली मारकर युवक की हत्या

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 9:15 AM IST

रांचीः शुक्रवार आधी रात को राजधानी गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. रांची में गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गयी. दूसरे युवक का रिम्स में इलाज किया जा रहा है. ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो मामले की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- Firing in Ranchi: रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, कांके ब्लॉक के पास जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी 7 गोलियां

फायरिंग की ये घटना रांची के लापुंग थाना क्षेत्र की है. शुक्रवार आधी रात को यहां अज्ञात बंदूकधारियों के द्वारा दो युवकों को गोली मार दी गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. फायरिंग की वारदात हुलसु गांव में हुई है. घायल युवक को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

देर रात की वारदातः मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की आधी रात को लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसु गांव में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने राजेश और संदीप नाम के दो दोस्तों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, गोलीबारी की घटना में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद संदीप को ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई उग्रवादियों पर है शकः राजधानी में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद लापुंग पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी के भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. कुछ ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि इस घटना को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के द्वारा अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details