रांची: झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में एटीएस ने रूद्र गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह में शामिल अपराधी रामगढ़, चतरा और लातेहार जिले में कोयला व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने और कारोबारियों को धमकाने का काम करते थे.
ये भी पढ़ें-रांची में दिनदहाड़े दो लाख की छिनतई, यूनिफॉर्म हाउस का कर्मचारी बना शिकार, सीसीटीवी में दिखा दुस्साहस
रूद्र महतो गिरोह कोयला के कारोबारियों से करते थे रंगदारी की डिमांडःझारखंड के रामगढ़, चतरा और लातेहार में हाल के दिनों में रूद्र महतो नाम का एक नया गिरोह उभर कर सामने आया है. रूद्र महतो गिरोह के नाम से लगातार कोयला क्षेत्र में कारोबारियों से रंगदारी की डिमांड की जा रही थी. कारोबारियों के बीच इस गिरोह का आतंक धीरे-धीरे कायम हो रहा था. जिसके बाद इस पर नकेल कसने की जिम्मेदारी झारखंड एटीएस की टीम को दी गई.
रूद्र महतो गिरोह का सरगना भी गिरफ्तार:एटीएस की जांच में पता चला कि रंजन सिंह उर्फ बारूद ही रूद्र महतो गिरोह का सरगना है. रंजन का ही नाम रूद्र है. इस गिरोह ने मात्र तीन महीने में ही कोयला कारोबारियों, जनप्रतिनिधियों और सरकारी ठेकेदारों को जान से मारने की धमकी देकर लाखों की उगाही की थी. पूरी जानकारी हासिल करने के बाद एटीएस की टीम ने रामगढ़ और लातेहार पुलिस की सहायता से सबसे पहले रंजन कुमार सिंह उर्फ बारूद उर्फ रूद्र महतो को धर दबोचा.
रंजन की गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर राहुल कुमार भारती, अभिमन्यु साव और दीपक कुमार महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चारों अपराधियों के खिलाफ रांची सहित अलग-अलग जिलों में कई थानों में मामले दर्ज हैं. रंजन के खिलाफ रांची के खलारी, रातू, रामगढ़ के पतरातू और लातेहार के बालूमाथ थाना में कांड दर्ज हैं.
इन कांडों का हुआ खुलासा: रूद्र गिरोह के द्वारा लातेहार के बालूमाथ में रहने वाले कोयला कारोबारी चेतलाल रामदास से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी और उन्हें कोयला का काम छोड़ने की धमकी भी दी गई थी. अगर गिरोह के अपराधी नहीं पकड़े जाते तो जल्द रामदास की हत्या हो सकती थी. रामगढ़ जिले के पतरातू में टीवीएस शोरूम के मालिक नीरज कुमार से भी गिरोह के अपराधियों के द्वारा 10 लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर नीरज की हत्या की योजना भी बनाई गई थी.
रामगढ़ जिले के पालु पंचायत के उप मुखिया गंगाधर महतो से भी रंगदारी की डिमांड की गई थी. रामगढ़ जिले के ही गोला के मसाला कारोबारी शैलेश महतो से भी गिरोह के अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. झारखंड एटीएस के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है. जहां कहीं भी अपराधी गिरोह के एक्टिव होने की सूचना है हर उस जगह पर एटीएस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.