झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में अपराधी बेलगाम, कहीं चोरों का आतंक, कहीं हत्या तो कहीं चल रहा गोरखधंधा - Dhanbad News

झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं (Crime in Jharkhand). आए दिन चोरी, लूट, हत्या या अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इस बीच अवैध कारोबारी भी कानून को हाथ में लेकर गोरखधंधा कर रहे हैं. आइए राज्य की ऐसी ही कुछ अपराध की खबरों पर एक नजर डालते हैं.

Jharkhand News
Concept Image

By

Published : Dec 27, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 8:39 PM IST

रांची:राजधानी रांची में चोरों का आतंक घरों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी देखा जा रहा है. ताजा मामला हेहल अंचल कार्यालय का है, जहां चोरों ने हाथ साफ कर लिए. इस घटना की जानकारी तब हुई जब अंचल कार्यालय के कर्मचारी सुबह कार्यालय खोलने पहुंचे. उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और खिड़की के ग्रिल भी टूटे हैं. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया वही है. हेहल सीओ ने कहा कि क्या-क्या चोरी हुई है, उसे देखा जा रहा है. साथ ही साथ कार्यालय में रखें दस्तावेजों को भी देखा जा रहा है. हेहल कार्यालय में चौथी बार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले भी चोरों ने कार्यालय में लगे नल सहित कई सामानों की चोरी कर ली थी. इससे पहले हुई चोरी के बाद कार्यालय के सीईओ ने नाइट गार्ड रखने की बात कही थी, लेकिन अभी तक नाइट गार्ड नहीं रखा गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने लिया तैयारियों का जायजा, जानिए झारखंड के अस्पतालों में कैसा रहा मॉकड्रिल

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में जमीन कारोबारी अजय पासवान के हत्यारों की गिरफ्तारी और दोषी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर पासवान समाज ने धरना दिया. उन्होंने मृतक की पत्नी और बच्चे को सुरक्षा देने की मांग भी की है. साथ ही एक मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना भी की गई. मालूम हो कि अपराधियों ने धनबाद के सरायढेला में 5 दिसंबर को शादी समाहरोह में पहुंचे अजय पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जमीन कारोबारी अजय पासवान का मुख्य आरोपी जयमंगल हाजरा गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. वहीं हत्याकांड के दो अन्य आरोपित प्रहलाद हाजरा उर्फ मतला व लालू हाजरा अब भी फरार है. धरना के दौरान मृतक कारोबारी की पत्नी अंजली पासवान ने कहा कि उसके पति के हत्यारों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाए. मासस के जिला अध्यक्ष वृंदा पासवान ने कहा की कारोबारी अजय पासवान की हत्या हुए 21 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अजय पासवान का जो भी हत्यारा है, उसकी अविलंब गिरफ्तारी हो, जो लोग सरेंडर किए हैं, उसे फांसी की सजा दिलवाए नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे.

बेड़ो: झारखंड में अपराध (Crime in Jharkhand) कम होने का नाम ले रहा. लूट, चोरी, हत्या जैसी खबरें आम हो गई हैं. इधर अवैध शराब का धंधा भी जारी है. राजधानी रांची से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित बालालौंग में नगड़ी और रांची पुलिस ने 180 पेटी अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बालालौंग इलाके में शराब माफिया बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर रांची पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

धनबाद: इधर धनबाद उत्पाद विभाग पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान 1 हजार लीटर अवैध महुआ जावा शराब को नष्ट किया गया है. इसके साथ जलती हुई भठ्ठियों को भी उत्पाद विभाग ने ध्वस्त किया है. शराब बनाने के उपकरण और सामान को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. यह छापेमारी बलियापुर थाना क्षेत्र के जोगनकोचा जोड़ियां किनारे जंगल में की गई. तैयार अवैध जावा महुआ को जोड़िया में बहा दिया गया. बलियापुर थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि बलियापुर पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा अवैध शराब बेचने और बनाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अवैध शराब जानलेवा होता है. इसे पीने से लोगों को बचने की जरूरत है. किसी भी अवैध शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा.

बोकारो: जिला के दूर सुदूर इलाके में अवैध तरीके से बन रही विदेशी शराब लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है. यहां से तैयार शराब बिहार के विभिन्न हिस्सों में खपाया जा रहा है. इसी तरह की एक शराब फैक्ट्री का उद्भेदन जरीडीह थाना के मल्हार टांड गांव में हुआ. यहां उत्पाद विभाग की टीम ने कबाड़ की आड़ में चलाई जा रही अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में तैयार शराब और शराब बनाने की सामग्री के साथ-साथ कई ब्रांड की शराब के रैपर बोतल आदि जप्त किए. यहां से इस अवैध कारोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. कबाड़ की आड़ में यह अवैध शराब फैक्ट्री कब से चलाई जा रही थी अब इसका पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details