झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुर्गों के जरिए जेल से रंगदारी वसूलवा रहा गैंगस्टर अनिल शर्मा, रांची पुलिस ने दो अपराधी को दबोचा - जगन्नाथपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह

दुमका जेल में बंद गैंगस्टर अनिल शर्मा के लिए काम करने वाले दो गुर्गे रांची पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दोनों गुर्गे गैंगस्टर अनिल शर्मा के लिए कारोबारियों से रंगदारी वसूलते थे. हाल में ही रेलवे से संबद्ध एक कंपनी के साइड इंचार्ज से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. Gangster Anil Sharma two henchmen arrested.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-October-2023/jhrncgiraftariphotojhc10056_02102023205556_0210f_1696260356_978.jpg
Gangster Anil Sharma Two Henchmen Arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:38 AM IST

रांचीः राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने गैंगस्टर अनिल शर्मा के लिए रंगदारी वसूलने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में पुंदाग के रोहित सिंह और लटमा नेपाली कॉलोनी के कृष्ण मुरारी शामिल हैं. अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस को पता चला है कि दुमका जेल में बंद गैंगस्टर अनिल शर्मा जेल से ही ना सिर्फ गिरोह का संचालन कर रहा है, बल्कि गुर्गों के जरिए रेलवे ठेकेदारों से रंगदारी की वसूली करवा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड का युवक असम में हनी ट्रैप का शिकार! परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने किया रेस्क्यू

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ट्रेन में साफ-सफाई और बेडरोल मुहैया कराने वाली कंपनी न्यूटेक जेटिंग इक्विपमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के हटिया साइड इंचार्ज से गैंगस्टर अनिल शर्मा के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में साइड इंचार्ज ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर जगन्नाथपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को रविवार की रात दबोच लिया. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

आरोपी कृष्णा देता था गैंगस्टर को पूरी जानकारीःआरोपी कृष्ण मुरारी गैंगस्टर अनिल शर्मा के लिए ही काम करता है. अनिल ने उसे यह जिम्मेदारी दी है कि रेलवे में जिन लोगों को ठेका मिलता है, उसका मोबाइल नंबर और ठेका की कुल रकम की पूरी मुहैया कराए. इसी आधार पर गुर्गा कृष्ण मुरारी साफ-सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी के साइड इंचार्ज की पूरी जानकारी जेल में बंद अनिल शर्मा को दे दी. इसके बाद गैंगस्टर अनिल शर्मा ने खुद फोन कर साइड इंचार्ज से रंगदारी मांगी थी.

रोहित ने भी किया था फोन, दी थी धमकीःआरोपी रोहित सिंह गैंगस्टर अनिल शर्मा के लिए ठेकेदारों को फोन कर रंगदारी की रकम मांगता था. साथ ही पैसे की वसूली भी किया करता है. साइड इंचार्ज को रोहित ने फोन किया और अनिल शर्मा से भी बात कराया था. धमकी दी थी कि अगर वह रंगदारी की रकम नहीं देता है तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा. पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details