झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पोस्ट ऑफिस में कई लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी, कर्मचारी और एजेंट पर आरोप - fraud in jharkhand

रांची के लोगों की मेहनत की कमाई ठगी कर ली गई है. यह ठगी रांची के एक पोस्ट ऑफिस में हुई है. लोग जब अपना जमा पैसा पोस्ट ऑफिस में निकालने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से लाखों रुपए गायब हैं. लोगों ने इस मामले में प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Fraud in Dhurwa post office of Ranch
Fraud in Dhurwa post office of Ranch

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 4:07 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी के धुर्वा पोस्ट ऑफिस में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों से एजेंट ने लाखों रुपए उड़ा लिए हैं. जिसकी जानकारी होने के बाद खाता धारकों के होश उड़ गए. खाता धारक इस मामले में प्रशासन से मदद और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड, आईसी 4 ने किया आगाह, पुलिस जुटी ट्रेनिंग में

अपने साथ हुई ठगी को लेकर धुर्वा के नागेंद्र कुमार ने बताया कि 2017 में वह जब रिटायर हुए तो उन्होंने अपने पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा किए. लेकिन जब वर्ष 2023 में उन्हें पैसे की आवश्यकता हुई तो उन्होंने देखा कि उनका पैसा कहीं और ट्रांसफर हो गया है, जो अब तक उनके पास आया ही नहीं है. कुछ ऐसी ही घटना नीलम कुमारी के साथ भी हुई.

उन्होंने भी अपने जीवन भर की जमा पूंजी करीब 9 लाख रुपए पोस्ट ऑफिस में जमा किया था, लेकिन जब वह किसी काम से अपना पैसा निकालने गईं तो उन्होंने पाया कि उनके खाते में पैसे नहीं हैं. मार्च के महीने में ही किसी ने उनके पैसे की अवैध निकासी कर ली है. वहीं प्रियंका कुमारी के अकाउंट से भी उनके जमा पैसे को किसी ने अवैध तरीके से निकाल लिया.

पोस्ट ऑफिस के एजेंट और कर्मचारी पर जालसाजी का आरोप: ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया कि जब वह पोस्ट ऑफिस में अपना पैसा जमा करने आते थे, तो यहां के कर्मचारी और एक एजेंट के द्वारा पैसा दोगुना करने की बात कही जाती थी. खाता धारकों ने बताया कि एजेंट बताते थे कि अपने खाते को रिनुअल करा लें ताकि पोस्ट ऑफिस की नई योजनाओं का लाभ मिल सके. जब पोस्ट ऑफिस के अंदर ही एजेंट उन्हें यह सब बताते थे तो लोगों को किसी प्रकार शक नहीं हुआ. खाता धारक उनकी जलसाजी में आ गए.

अकाउंट रिनुअल करने के लिए लोगों ने एजेंट के कहने पर एक हस्ताक्षर भी किया. लोगों को शक है कि उसी हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर एजेंट और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने उनके खाता से पैसे की निकासी कर ली. वहीं पीड़ितों ने बताया कि जो एक मुख्य एजेंट था, जिसने सभी लोगों को इस जालसाज में फंसाया था, उसकी मौत हो चुकी है. ऐसे में अब लोग परेशान हैं, आखिर उनके जीवन भर की गाढ़ी कमाई का क्या होगा. क्या पोस्ट ऑफिस की तरफ से कोई कार्रवाई की जाएगी.

चार लोगों पर की गई कार्रवाई: जब इस मामले की शिकायत पोस्टमास्टर को की गई तो पोस्ट मास्टर ने कार्रवाई की बात कही है. पोस्टमास्टर ने कहा कि पूरे मामले में संज्ञान लिया गया है. चार लोगों पर कार्रवाई करते हुए संस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पीड़ितों ने अपनी परेशानी रांची सांसद संजय सेठ से भी साझा की. जिस पर सांसद संजय सेठ ने आश्वासन देते हुए कहा है कि पूरे मामले पर वो डाक विभाग से बात करेंगे और सभी लोगों की गाढ़ी कमाई को वापस दिलाने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details