रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित डाकघर से लोगों की गाढ़ी कमाई के गबन का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार रांची के चुटिया इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के 53 लाख रुपए डाकघर से गबन कर लिया गया है. इससे पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के लाखों रुपए का गबन धुर्वा डाकघर से हो चुका है.
यह भी पढ़ें:पोस्ट ऑफिस में कई लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी, कर्मचारी और एजेंट पर आरोप
क्या है पूरा मामला:रांची के धुर्वा डाकघर में एक और गबन का मामला सामने आया है. रांची के चुटिया कृष्णापुरी निवासी अवधेश सिंह और उनकी पत्नी रीता सिंह के नाम से नया एकाउंट खोल, उनके खाते से 53 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है. यह राशि डाकघर के अधिकारियों और कर्मियों की मिलीभगत से एजेंट संतोष कुमार सिंह के द्वारा की गई है. मामले की जानकारी पीड़ित अवधेश को तब मिली, जब मैच्युरिटी पूरा होने के बाद राशि लेने के लिए वे डाक घर पहुंचे. इस संबंध में अवधेश और रीता ने पोस्ट ऑफिस के सीनियर सुपरिटेंडेंट से लिखित शिकायत की है.
बिना साइन लिए धुर्वा डाक घर में खोल लिया खाता:अवधेश की ओर से सीनियर सुपरिटेंडेंट को दी गई शिकायत में कहा गया है कि उनका जगन्नाथपुर स्थित डाकघर में लघु बचत खाता खुला था. उस खाते में वह एजेंट संतोष के माध्यम से राशि जमा कराते थे. जगन्नाथपुर डाक घर में उनका 53 लाख रुपए से अधिक रकम जमा था. इसी साल धुर्वा डाक घर में उनके नाम से एक नया खाता खोला गया, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. इसी खाते से संतोष ने 52.50 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वह डाकघर से राशि निकासी करने के लिए पहुंचे थे. डाक कर्मियों ने उन्हें बताया कि उनके एकाउंट में एक हजार रुपए ही है. यह सुनकर अवधेश और उनकी पत्नी के होश उड़ गए.
कई लोगों के पैसे गायब: गौरतलब है कि इससे पहले भी एचईसी से सेवानिवृत जगरोहन प्रसाद सिंह सहित आधा दर्जन लोगों का धुर्वा डाक घर में नया खाता खोलकर लाखों रुपये गबन किया गया है. पीड़ित रीता ने बताया कि वह एक-एक पैसा जोड़कर राशि जमा करती थी, ताकि भविष्य में बच्चों की पढ़ने लिखने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. रीता बताती हैं कि एजेंट संतोष के साथ उनका पारिवारिक संबंध था. इस वजह से ही वह उसके माध्यम से डाकघर में राशि जमा कराया करती थीं.
थाने में दर्ज करवाई जाएगी शिकायत: हालांकि, अभी तक यह मामला थाने नहीं पहुंचा है. धुर्वा डाकघर से ही कई लोगों के पैसे गायब हुए हैं, ऐसे में सभी लोग मिलकर एक साथ धुर्वा थाना में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं. धुर्वा डाकघर के अधिकारी भी मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.