रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारकेड में अचानक प्रवेश करने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसको लेकर एनएसजी के द्वारा रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी. जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीएम के वाहन के आगे जानबूझ कर आने वाली महिला के खिलाफ रांची के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गयी थी.
इसे भी पढ़ें- पीएम की सुरक्षा में चूक, कारकेड में घुसी महिला
पीएम के वाहन के सामने पहुंच गई थी महिलाः बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला राजभवन से निकलकर रांची एसएसपी आवास से होकर रेडियम रोड से गुजर रहा था, इस दौरान गार्डन फ्रेश नामक प्रतिष्ठान के ठीक सामने प्रधानमंत्री का वाहन वहां पहुंचा तो उसी समय संगीता झा नामक महिला सुरक्षा घेरे को तोड़कर पीएम की गाड़ी के सामने पहुंच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आननफानन में महिला को पीएम के कारकेड से बाहर निकाला.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएसजी के द्वारा रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार रात ही मौके पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. वहीं गुरुवार को पीएम की ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर विनोद पासवान के द्वारा रांची के कोतवाली थाना में महिला के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाई गयी है. महिला को हिरासत में लेने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, उसके बाद संगीता झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची पुलिस के द्वारामहिला का बैकग्राउंड कर उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की गई.
क्या है मामलाः बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राजभवन से निकलकर जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा पुराने जेल की तरफ जा रहे थे. इस दौरान रेडियम रोड से गुजरने के दौरान प्रधानमंत्री के काफिले में एक महिला घुस आई. दौड़ते हुए महिला सीधे प्रधानमंत्री जिस वाहन में बैठे हुए थे उसके सामने आ गई थी. महिला के अचानक कारकेड में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी. पीएम का काफिला रुकने की वजह से तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स अलर्ट हो गए. महिला को सड़क से किनारे करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रेडियम रोड से निकला.
पति से परेशान थी महिलाः जानकारी के महिला संगीता झा अपने पति को लेकर परेशान थी. वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करने को लेकर दिल्ली भी गई थी. बुधवार को जब संगीता को यह जानकारी मिली कि पीएम रेडियम रोड से होकर गुजरने वाले है तब वो दौड़ कर उनके काफिले में घुस गई.
तीन पर हो चुकी है कार्रवाईः इससे पहले पीएम के सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद रांची एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में पश्चिम सिंहभूम में पदस्थापित एएसआई अबू जफर, आरक्षी छोटेलाल टुडू और रंजन कुमार शामिल हैं. इस संबंध में बुधवार को एसपी ने आदेश जारी किया था.