रांची:राजधानी के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. युवक एक चोरी के मामले में पिछले छह माह से जेल में बंद था. युवक के साथ हुई घटना की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन रिम्स पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही परिजनों ने युवक की जेल में हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, जेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें:रांची जेल में कैदी ने की आत्महत्या, चोरी के आरोप में गया था जेल
जिस कैदी की मौत हुई है, उसका नाम रहमतुला है और वह कांके थाना क्षेत्र का रहने वाला था. एक मामले में छह माह से वह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद था. उसके बेल के लिए पिता ने कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. कैदी रहमतुला के पिता ने बताया कि जेल में उनके बेटे की हत्या की बात हुई है. जिस तरह से गला काटा गया है. कोई भी खुद इस तरह अपना गला नहीं काट सकता है. जेल प्रशासन कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है. उसे जेल में कुछ लोग परेशान कर रहे थे.
हत्या की वजह साफ करने की मांग:रिम्स पहुंचे कैदी के गांव के लोगों ने बताया कि युवक का शव देखने से ऐसा लगता है कि उसे कुछ दूर तक घसीटा गया है. उसके हाथ पर निशान है. उसकी हत्या जेल में की गई है. जेल प्रशासन साफ करे कि आखिर उसकी हत्या के पीछे की क्या वजह है.
रिम्स के बाहर मृतक कैदी के गांव के लोग जुटे हुए हैं. इस मामले पर प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उसके साथ ऐसा किसने और क्यों किया है.