रांची:राजधानी में साइबर अपराध का मामला लगातार देखने को मिल रहा है. अब साइबर ठगों ने रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम से ठगी करने की कोशिश की है. जिसमें उनके नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज करके पैसे की मांग की जा रही है. इसको लेकर डीसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी भी शख्स से उपायुक्त के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो तुरंत ही कार्यालय द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर सूचित करें.
इसे भी पढ़ें:गिरिडीह में लूटपाट और साइबर अपराध के तीन अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
झारखंड में अब साइबर अपराधियों का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. पहले साइबर अपराधी आम लोगों के साथ ही ठगी के मामले को अंजाम देते थे लेकिन अब राज्य और जिले के बड़े अधिकारियों के नाम से भी पैसे की मांग की जा रही है. जिसकी जद में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा आ गए हैं. अब उनके नाम पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसैज करके, अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग की जा रही है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी भी शख्स का ऐसा मैसेज आता है तो कार्यालय द्वारा दिए गए नंबर पर तुरंत ही सूचित करें.