रांची:राजधानी रांची के नक्सल प्रभावित बारूहातु में अपराधियों ने रोशन भगत नाम के एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. रोशन को दो गोलियां लगी हैं उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बुंडू पुलिस गोलीबारी की घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:Firing in Dhanbad: गोलियों की तड़तडाहट से दहला कोयलांचल, इस कुख्यात का सामने आ रहा नाम
क्या है पूरा मामला:रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के पुराना बाजार टोली के रहने वाले 27 वर्षीय धान कारोबारी रोशन भगत को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना मंगलवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार बुंडू के पुराना बाजार टोली के रहने वाले रोशन भगत ग्रामीणों से धान खरीदकर फिर उसे एक जगह एकत्र कर बाजार में बेचा करते थे. हर दिन की तरह वे बारूहातु में अपने झोपड़ीनुमा दुकान में बैठे हुए थे. उसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और रोशन से पैसे मांगने लगे. जब रोशन ने कहा कि उनके पास कोई पैसा नहीं है तो अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों से बचने के लिए रोशन गांव की तरफ भागने लगे, इसी बीच उन्हें दो गोलियां लग गईं. गोली की आवाज सुनकर जब स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़कर आने लगे तब तीनों अपराधी बाइक से तेज गति से फरार हो गए.