झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में अपराधियों ने धान कारोबारी को मारी गोली, गंभीर स्थिति में अस्पताल में कराया गया भर्ती - बुंडू में गोलीबारी

रांची के बारूहातु में अपराधियों ने एक धान कारोबारी को गोली मार दी है. इस हमले से धान कारोबारी रोशन भगत गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

criminals shot paddy trader
criminals shot paddy trader

By

Published : Jul 11, 2023, 12:56 PM IST

रांची:राजधानी रांची के नक्सल प्रभावित बारूहातु में अपराधियों ने रोशन भगत नाम के एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. रोशन को दो गोलियां लगी हैं उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बुंडू पुलिस गोलीबारी की घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:Firing in Dhanbad: गोलियों की तड़तडाहट से दहला कोयलांचल, इस कुख्यात का सामने आ रहा नाम

क्या है पूरा मामला:रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के पुराना बाजार टोली के रहने वाले 27 वर्षीय धान कारोबारी रोशन भगत को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना मंगलवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार बुंडू के पुराना बाजार टोली के रहने वाले रोशन भगत ग्रामीणों से धान खरीदकर फिर उसे एक जगह एकत्र कर बाजार में बेचा करते थे. हर दिन की तरह वे बारूहातु में अपने झोपड़ीनुमा दुकान में बैठे हुए थे. उसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और रोशन से पैसे मांगने लगे. जब रोशन ने कहा कि उनके पास कोई पैसा नहीं है तो अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों से बचने के लिए रोशन गांव की तरफ भागने लगे, इसी बीच उन्हें दो गोलियां लग गईं. गोली की आवाज सुनकर जब स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़कर आने लगे तब तीनों अपराधी बाइक से तेज गति से फरार हो गए.

पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया: मामले की जानकारी आनन-फानन में पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायल रोशन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. मिली जानकारी के अनुसार रोशन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

गल्ला लूट कर ले गए:बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला लूटपाट के विरोध करने के कारण गोलीबारी का लग रहा है. जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि दुकान में रखे गले को भी अपराधी अपने साथ ले गए हैं, उसमें कितना पैसा है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

नक्सल प्रभावित है इलाका:रोशन भगत बुंडू के बारीहातु इलाके में गोली मारी गई है. इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां हमेशा से रही है. कुख्यात नक्सली कमांडर कुंदन पाहन का गांव भी इसी इलाके में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details