रांची:राजधानी रांची में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बच्चों को स्कूल छोड़ घर लौट रही एक महिला को दो अपराधियों ने तंत्र-मंत्र से सम्मोहित कर लाखों के जेवर लूट लिए. महिला ने इस संबंध में रांची के बीआईटी ओपी में मामला दर्ज कराया है.
हिपनोटाइज कर महिला से लूट:रांची में हिपनोटाइज कर एक महिला से लूट करने का मामला रिपोर्ट हुआ है. अपराधियों ने रांची के नेवरी स्थित डीपीएस ग्रेटर स्कूल के समीप एक महिला लूट की वारदात को अंजाम देकर उनसे नगदी समेत चार लाख रुपए के जेवर लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में कोकर के बैंक कॉलोनी की रहने वाली महिला प्रियंका उपाध्याय ने मेसरा ओपी में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मंत्र पढ़कर किया अचेत, फिर लूट लिए गहने और कैशः पीड़िता की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अपराधी उसके पास आकर अचानक कुछ मंत्र पढ़ने लगे. जिसके बाद वह हिपनोटाइज सी हो गई. जिसके बाद उसके आंखों के सामने अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन वह कुछ नहीं कर पायी. जब उन्हें होश आया तब तक अपराधी भाग चुके थे.दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाल रही है.हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
महिला को बुदबुदा कर अचेत किया, फिर गले से लॉकेट और कान से रिंग निकाला:प्रियंका उपाध्याय की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह अपने बच्चों को डीपीएस ग्रेटर स्कूल छोड़कर ऑटो का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान दो युवक पीछे से उनके करीब पहुंचे. महिला ने बताया कि दोनों युवक दूर से ही कुछ बुद-बुदाते हुए उनके करीब आए. इससे कुछ ही देर में उनका शरीर पूरी तरह से भारी हो गया. उन्हें यह महसूस हो रहा था कि वह बेहोश हो चुकी हैं. दोनों युवकों ने उनके गले से साईं बाबा का मंगलसूत्र और कान से रिंग निकाल लिया. उनके हाथ से पर्स ले लिया. पर्स में आधार, पैन, एटीएम कार्ड, दो हजार नगदी, डायमंड का रिंग, चार पीस गोल्ड रिंग, कान का टॉप्स एक जोड़ा था. जिसे लेकर दोनों युवक पैदल ही निकल गए.