झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: अज्ञात अपराधियों ने कोयला लोड हाइवा में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस - हाइवा में जला हुआ शव नहीं मिला

रांची में कोयला लोड हाइवा में आगजनी का मामला प्रकाश में आया है. घटना खलारी थाना क्षेत्र की है. अपराधियों ने पहले गोली चलाई, इसके बाद हाइवा में आग लगा दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-September-2023/jhrncaagjaniphotojhc10056_23092023144323_2309f_1695460403_517.jpg
Criminals Burnt Coal Loaded Highwa In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2023, 5:20 PM IST

रांचीःकोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा को अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी है. वहीं घटना में हाइवा चालक के जलने की भी अफवाह है. घटना शुक्रवार की देर रात करीब 1:30 बजे जिले के खलारी थाना क्षेत्र के सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना क्षेत्र के जामडीह में हुई है. जहां चार से पांच की संख्या में युवकों ने हाइवा में आग लगी दी.

ये भी पढ़ें-भाकपा माओवादियों का स्थापना सप्ताह शुरू, अलर्ट पर पुलिस, पहली बार खतियान को लेकर पत्र में जिक्र

अपराधियों ने पहले हवाई फायरिंग की, फिर लगा दी हाइवा में आगःघटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगा हाइवा जामडीह स्कूल के पास खड़ी थी. इसी दौरान चार से पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले हवाइ फायरिंग की. इसके बाद हाइवा की टंकी से डीजल निकाल कर हाइवा में आग लगा दी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि इस घटना को अंजाम अपराधी ने दिया है या किसी उग्रवादी संगठन ने दिया है यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः पुलिस को सूचना मिली थी की हाइवा में चालक मौजूद था और हाइवा में ही जलकर चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, तब हाइवा में जला हुआ शव नहीं मिला. इस संबंध में खलारी पुलिस ने बताया कि हाइवा में कोई मौजूद नहीं था. लोगों ने हाइवा सहित चालक को जलाने की सूचना दी थी. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है कि उग्रवादियों ने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details