रांची:राजधानी रांची के नगड़ी निवासी और माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या जमीन कारोबार में वर्चस्व को लेकर की गई है. मामले में रांची पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता छोटू खलखो सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए 15 लाख रुपए की सुपारी तय की गई थी.
ये भी पढ़ें:Subhash Munda Murder: नगड़ी के जमीन कारोबारी ने करायी माकपा नेता की हत्या, चार गिरफ्तार
हत्यारों को 15 लाख और जमीन देने का वादा:सुभाष मुंडा की हत्या के लिए अपराधियों को 15 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. साजिशकर्ता ने रकम के साथ अपराधियों को सुभाष की हत्या करने के बाद नगड़ी में ही 10 कट्ठा की एक जमीन देने का भी वादा किया गया था. इस वारदात की पूरी साजिश रचने वाले छोटू खलखो ने ही अपराधियों को सुपारी दी थी. रांची पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. पुलिस ने साजिशकर्ता छोटू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में छोटू के अलावा अभिजीत पाड़ी और विनोद शामिल हैं.
तीन लाख एडवांस के तौर पर मिले थे:अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उन्हें सुभाष की हत्या के लिए तय रकम में से तीन लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिए गए थे. शेष राशि काम होने के बाद देने का वादा किया गया गया था. पुलिस को जांच पड़ताल में यह भी पता चला कि सुभाष का नगड़ी, रातू आदि इलाकों में भी कई लोगों का जमीन को लेकर विवाद हो चुका है.
सुभाष को सात गोली मारी थी अपराधियों ने:नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक स्थित पार्टी कार्यालय में 26 जुलाई की शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया था.