रांची:अवैध खनन मामले में आरोपी प्रेम प्रकाश की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रांची में हुए जमीन घोटाले मामले में भी ईडी को प्रेम प्रकाश की संलिप्तता का पता चला है. जिसके बाद ईडी उससे पूछताछ करना चाहती है. प्रेम प्रकाश से पूछताछ के लिए ईडी ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की है. इसे लेकर शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. जहां सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
Land Scam in Ranchi: प्रेम प्रकाश की रिमांड पर कोर्ट में हुई सुनवाई, दोनों पक्षों ने पेश की अपनी दलीलें - remand of Prem Prakash
रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ के लिए कोर्ट से पांच दिनों की रिमांड की मांग की. इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.
दरअसल, अवैध खनन मामले के बाद अब प्रेम प्रकाश पर जमीन घोटाला मामले में भी आरोप लगे हैं. पिछले दिनों ईडी की टीम के द्वारा जमीन कारोबारी विष्णु अग्रवाल से हुई पूछताछ के दौरान प्रेम प्रकाश के बारे में कई जानकारियां मिली थी. इसके बाद प्रोडक्शन वारंट के तहत ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग की है.
रांची जेल में बंद है प्रेम प्रकाश: बता दें कि पिछले वर्ष 2022 में प्रेम प्रकाश को अवैध खनन मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. तब से प्रेम प्रकाश रांची के होटवार जेल में बंद है. ईडी के वकील ने कोर्ट में आग्रह किया कि जमीन घोटाले मामले में भी प्रेम प्रकाश की संलिप्तता देखी जा रही है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि यदि उससे पूछताछ की जाएगी तो और भी कई नाम सामने आएंगे. प्रेम प्रकाश के कई बड़े अधिकारियों के बीच अच्छी पैठ मानी जाती है और बरियातू स्थित जमीन का गलत पेपर बनाने वाले गिरोह से भी उसका संबंध सामने आया है. इसलिए ईडी ने प्रेम प्रकाश से फिर से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की है.