जानकारी देते रांची सिटी एसपी रांचीः इस दुर्गा पूजा महिलाएं गहने पहनने से पहले सावधान हो जाएं, क्योंकि राजधानी में स्नैचर्स का आतंक फैला हुआ है. खासकर दुर्गा पूजा में गहने पहनकर घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं के लिए तो खतरा और ज्यादा है. भीड़ में कोई झपटमार आपके गहने झपट सकता है, अगर आप सुनसान रास्ते आए घर लौट रही हैं तो आपको कोई स्नैचर निशाना बना सकता है. यह बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि राजधानी में महिलाएं स्नैचर्स के निशाने पर हैं.
इसे भी पढ़ें- Crime News Ranchi: रांची में बुजुर्ग महिला से छिनतई, सोने की चेन छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार
सावधानी जरूरी बरतेंः शहर में हर तीसरे दिन स्नैचर्स किसी न किसी महिला को अपना निशाना बना रहे हैं. शहर का शायद ही ऐसा कोई स्थान हो जहां चेन की छिनतई न हुई हो. एक आंकड़े के मुताबिक, राजधानी रांची में जनवरी 2023 से लेकर अक्टूबर के 15 तारीख तक 110 से ज्यादा महिलाओं के साथ छिनतई की वारदातें हुई है. हर वारदात में महिला के गले से सोने के चेन झपटकर अपराधी फरार हो गए. कुछ महिलाओं के तो मंगलसूत्र भी अपराधी उड़ा ले गए. रांची के एयरपोर्ट रोड में तो एक पुरुष से भी स्नैचर्स ने सोने की चेन झपट ली थी.
क्या कहते हैं आंकड़ेः साल 2023 के चेन स्नैचिंग के आंकड़ों पर गौर करे तो शायद ही आप किसी को गहने पहन कर घर से बाहर निकलने का सलाह दे सकते हैं. जनवरी 2023 में रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 08, फरवरी में 11, मार्च में 12, अप्रैल में 06, मई में 15, जून में 14, जुलाई में 14, अगस्त में 15 और अक्टूबर 15 तक 06 महिलाओं से छितनई हो चुकी है. आंकड़ों को देख आप यह अनुमान लगा सकते है कि इस बार दुर्गा पूजा में गहना न ही पहना जाय तो अच्छा है.
पुलिस की अपीलः दुर्गा पूजा के लिए राजधानी में भारी भरकम सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद पुलिस अपील कर रही है कि दुर्गा पूजा के दौरान महिलाएं गहने न पहनें. सिटी एसपी एसपी राजकुमार मेहता कहते हैं कि हम यह स्नैचर्स के डर से नहीं कह रहे है लेकिन भीड़ में कुछ भी हो सकता है, गहने कहीं गिर भी सकते है, इसलिए महिलाएं सावधानी जरूर बरतें.
हॉट स्पॉट चिन्हितः राजधानी के कुछ इलाके महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक हैं. इन इलाकों को हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है. ऐसे इलाकों में छिनतई आम बात है. मसलन मोरहाबादी मैदान वाला इलाका, बूटी मोड़ से मेडिका अस्पताल तक, अरगोड़ा स्थित हरमू हाउसिंग कॉलोनी, धुर्वा, पुंदाग और पंडरा के कुछ ऐसे स्थान हैं जहां अक्सर छिनतई की घटना होती हैं. इन इलाकों में पुलिस की चेकिंग अभियान भी अक्सर चलती रहता है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता है.