झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: अवैध शराब के कारोबार पर नकेल, पुलिस की कार्रवाई में 11 गिरफ्तार - smuggling in jharkhand

शराब माफिया के खिलाफ रविवार को रांची में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त किया गया है.

Crime News Ranchi
Crime News Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 10:57 PM IST

रांची:उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने रांची के धुर्वा और जगन्नाथपुर के आधा दर्जन से इलाके में अवैध रूप से बनाए जा रहे शराब के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:Crime News Palamu: लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त, झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने जगन्नाथपुर बस्ती, आदर्श नगर सरना टोली, डैम साइड, दहू टोली, तुपुदाना बस्ती, पुगडू, धुर्वा गोल चक्कर आदि इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने ना सिर्फ शराब की भट्टी को धवस्त किया. बल्कि करीब दो हजार किलो महुआ और जावा को नष्ट भी किया. इस कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

गिरफ्तार शराब माफियाओं में तुलसी उरांव, अरूण साव, आयुष कुमार महली, हुकुम चंद तिग्गा, दिव्या तिर्की, जीतेंद्र महली, संतोष महतो और राजेश कुमार महतो शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अवैध देसी शराब बनाकर शालीमार बाजार समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों के हाट और बाजारों में बिक्री करते हैं.

ट्रेन से भी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार:वहीं दूसरी तरफ रेलवे सुरक्षा बल ने रांची और हटिया से अवैध रूप से ले जा रहे विदेशी शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से 29 बोलत शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में आकाश कुमार, पंकज चौधरी और पवन कुमार शामिल हैं. पकड़े गए आरोपी बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. शराब को अनाधिकृत रूप से ट्रेन से पटना ले जाने की योजना थी. रेलवे पुलिस ने तीनों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया है.

रांची मंडल सुरक्षा सेल के प्रभारी दिगंजय शर्मा ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे शराब को बिहार ले जाकर उंची कीमतों में इसकी बिक्री किया करते हैं. सभी एक साल से शराब की तस्करी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details