झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में झारखंड से देश में क्रिकेट का आगाज संभव, 10 सितंबर से टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी - जेएससीए के सचिव संजय सहाय

देश में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत खेल गतिविधियों को भी शुरू करने की कवायद होने लगी है. क्रिकेट से इसका आगाज होना संभव है. इसकी शुरुआत झारखंड से करने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को 10 सितंबर से 27 सितंबर तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की हरी झंडी दे दी है.

jsca
जेएससीए

By

Published : Aug 26, 2020, 10:11 PM IST

रांचीः कोरोना के चलते देश में कई महीनों से बंद खेल गतिविधियों के शुरू होने का रास्ता साफ होने लगा है. इसका आगाज क्रिकेट से होने की उम्मीद है. इधर झारखंड में यूएई में 19 सितंबर से प्रस्तावित आईपीएल से पहले क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाने की कवायद शुरू हो गई है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को 10 सितंबर से 27 सितंबर तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़ें-'इस वक्त कांग्रेस नहीं बदली तो हम खुद की श्रद्धांजलि लिख रहे होंगे'

जेएससीए प्रबंधन ने भरोसा दिलाया

इससे पहले जेएससीए प्रबंधन ने 10 सितंबर से 27 सितंबर तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की अनुमति झारखंड सरकार से मांगी थी. इसके लिए जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. स्थानीय स्तर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट को पहले रांची और जमशेदपुर में आयोजित करने की योजना थी. बाद में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टूर्नामेंट को आयोजित करने पर सहमति बनी. जेएससीए की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में विश्वास दिलाया गया कि टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 से संबंधित राज्य सरकार के सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जाएगा. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा.

जेएससीए ने आयोजन की तैयारी शुरू की

इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएससीए प्रबंधन को टूर्नामेंट को आयोजित कराने की सहमति दे दी. बुधवार को गृह -कारा और आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव ने इससे संबंधित अनुमति पत्र जेएससीए को दे दिया. इससे कोरोनाकाल में देश का पहला खेल आयोजन शुरू करने का रास्ता साफ हो गया. इसके लिए जेएससीए ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. साथ ही टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details