रांची:JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जारी है. हर दिन हजारों की संख्या में किक्रेट प्रशंसकों का आना भी लगा हुआ है.
JSCA में हो रही टिकटों की कालाबाजारी वहीं, स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए टिकट और पास की कालाबाजारी भी देखने को मिल रही है. ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पड़ताल की और सब कुछ अपने कैमरे में कैद किया है.
जिस तरह से सिनेमाघरों के बाहर टिकटों की कालाबाजारी होती है. वैसा ही नजारा इन दिनों रांची के JSCA स्टेडियम में देखने को मिल रहा है. 200 रुपये की टिकट और JSCA द्वारा बांटे गए पास तक की कालाबाजारी जोरों पर है. हमारी टीम को इसकी जानकारी मिली थी. जिसके बाद इसकी पड़ताल करने के लिए हमने टिकट काउंटरों का दौरा किया. कैमरे के सामने ही कई टिकट दलाल टिकटों की कालाबाजारी और मोल-भाव करते दिखे.
ये भी पढ़ें:-रांची टेस्ट : तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट गिरे
दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जारी है और इस मैच को देखने के लिए रांची समेत अन्य क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं. टिकट काउंटर देरी से खुलने के कारण लोग ऊंचे दामों पर ब्लैक में टिकट खरीदने को मजबूर हैं और जल्द से जल्द स्टेडियम के अंदर घुसना चाहते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए टिकट दलाल लोगों को ऊंचे दामों में टिकट बेचकर ठग रहे हैं. इस बारे में दर्शक कहते हैं कि इस ओर क्रिकेट एसोसिएशन और प्रबंधन को ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो ऐसे ही लोग ठगे जाते रहेंगे.