झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संक्रमित मरीजों की मौत के बाद 24 घंटे में होगा अंतिम संस्कार, स्वास्थ्य सचिव ने दिये निर्देश - स्वास्थ्य विभाग झारखंड

झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत के बाद शव का हर हाल में 24 घंटे के अंदर अंतिम संस्कार किया जाएगा. स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिले के उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा है कि अंतिम संस्कार के लिए एक पदाधिकारी को विशेष रूप से अधिकृत किया जाए.

Impact of etv bharat news, cremation of infected bodies within 24 hours in jhakhand
ईटीवी भारत की खबर का असर, झारखंड में 24 घंटे के अंदर संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार

By

Published : Apr 13, 2021, 12:11 PM IST

रांची:राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत के बाद शव का हर हाल में 24 घंटे के अंदर अंतिम संस्कार करने को लेकर स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने सभी जिले के उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि अंतिम संस्कार के लिए एक पदाधिकारी को विशेष रूप से अधिकृत किया जाएगा. पदाधिकारी संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसे जलाने और अंतिम संस्कार के संपूर्ण कार्य कराएंगे.

इसे भी पढ़ें-रांची: संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए बन रहा अलग आइसोलेशन सेंटर, सतर्कता बरतने की अपील

खबर का असर

संक्रमित शवों को ले जाने के लिए मोक्ष वाहनों का उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही संबंधित अधिकारी संक्रमित व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद मुख्यालय को जानकारी समय पर देंगे. पिछले 2 दिन से ईटीवी भारत ने लोगों की समस्या को देखते हुए शव को समय पर जलाने और अंतिम संस्कार को लेकर लगातार खबरें चलाई थी, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया और सोमवार देर शाम इस आदेश को पारित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details