झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांडर विधानसभा उपचुनावः सीपीआईएम प्रत्याशी ने कांग्रेस और बीजेपी की बेचैनी, मुकाबला हुआ रोमांचक - ranchi news

मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. उपचुनाव सीपीआईएम के उम्मीदवार दिए जाने के बाद से मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है.

Mandar assembly by election
Mandar assembly by election

By

Published : Jun 13, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 12:16 PM IST

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. एक तरफ मांडर के विधायक रह चुके बंधु तिर्की अपनी बेटी की जीत के लिए अपनी सारी ताकत झोंक रहे हैं तो वहीं भाजपा ने अपने पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को भी मैदान में उतारा है. गंगोत्री कुजूर ने 2014 में मांडर विधानसभा में जीत हासिल की थी तो वही बंधु तिर्की भी मांडर विधानसभा से वर्ष 2005, 2009 और 2019 में जीत प्राप्त कर चुके हैं, इसीलिए मांडर विधानसभा की लड़ाई कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

भले ही भाजपा और कांग्रेस दोनों अपनी जीत का दाव करे पर दोनों को ही अपनी वोट में सेंधमारी का डर है. मांडर विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां सीपीआईएम ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. पार्टी ने सुभाष मुंडा को अपना उम्मीदवार बनाया है. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सुभाष मुंडा आदिवासी समाज से हैं ऐसे में आदिवासी समाज के लोग सुभाष मुंडा की ओर आकर्षित हो सकते हैं. वही सुभाष मुंडा सीपीआईएम के तरफ से कई आंदोलन में भी मांडर विधानसभा में हिस्सा ले चुके हैं जिस वजह से वहां के स्थानीय लोगों पर उनकी खासा पकड़ मानी जाती है.

मांडर विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया
सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता और स्टेट सेक्रेट्री प्रकाश विप्लव बताते हैं कि पहली बार मांडर विधानसभा में उन्होंने अपना प्रत्याशी उतारा है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार मांडर की जनता नये विकल्प के रूप में सीपीआईएम के प्रत्याशी को चुनने का काम करेगी. सुभाष मुंडा पहले भी हटिया विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. पार्टी ने इस बार सुभाष मुंडा को मांडर विधानसभा से खड़ा करने का काम किया है. सीपीआईएम का कहना है कि मांडर का राजनीतिक इतिहास रहा है कि यहां पर कांग्रेस या फिर भाजपा चुनाव में जीत प्राप्त की है, लेकिन इस बार सीपीआईएम के प्रत्याशी मांडर की इस परंपरा को तोड़ने का काम करेंगे.सीपीआईएम के नेताओं का कहना है जिस प्रकार से पिछले तीन दशक से भी ज्यादा समय से भाजपा और कांग्रेस का राज मांडर विधानसभा में रहा है. उस हिसाब से उस विधानसभा का विकास नहीं हो पाया है. दोनों पार्टियों ने सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. इसीलिए इस बार सीपीआईएम के सुभाष मुंडा को सीपीआईएम के साथ-साथ सीपीआईएम (एल), मासस, सीपीआई सहित तमाम वामदलों का समर्थन है.वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर तौसीफ बताते हैं कि जिस प्रकार से सुभाष मुंडा को खड़ा किया गया है. इससे यही प्रतीत होता है कि यह भाजपा को डैमेज करेगी, क्योंकि मांडर की जनता बंधु तिर्की के प्रति ईमानदार है और ईमानदार रहेगी. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से साजिश रच के बंधु तिर्की की सदस्यता को समाप्त किया है यह मांडर की जनता भली-भांति जानती है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों को मांडर की जनता जवाब देगी और बंधु तिर्की की बेटी व कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को जिताने का काम करेगी.
Last Updated : Jun 13, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details