झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वामदल 14 सितंबर को राजभवन में करेंगे मार्च, सरकार की नाकामियों को करेंगे उजागर - वामदल 14 सितंबर को राजभवन में करेंगे मार्च

वामदलों के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितंबर को राजभवन मार्च किया जाएगा. इस मार्च के माध्यम से राज्य में सुखाड़ की स्थिति, गैरमजरूआ जमीन के रसीद नहीं काटे जाने. देश में आर्थिक मंदी से अर्थव्यवस्था को हो रहे भारी नुकसान और नए मोटर वाहन नियम में बदलाव की मांग को लेकर राज्यपाल को अवगत कराया जाएगा.

वामदल 14 सितंबर को राजभवन में करेंगे मार्च

By

Published : Sep 12, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 11:47 AM IST

रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वामदलों की संयुक्त बैठक की गई. जिसके बाद संवाददाता सम्मेलन कर आगामी 14 सितंबर को वामदलों के संयुक्त तत्वाधान में राजभवन मार्च को लेकर जानकारी दी गई.

देखें पूरी खबर

वामदलों के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितंबर को राजभवन मार्च किया जाएगा. इस मार्च के माध्यम से राज्य में सुखाड़ की स्थिति को लेकर राज्यपाल को अवगत कराया जाएगा, साथ ही गैरमजरूआ जमीन के रसीद नहीं काटे जाने का भी विरोध किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी से अर्थव्यवस्था को हो रहे भारी नुकसान और नए मोटर वाहन नियम में बदलाव की मांग जैसै मुद्दों से सरकार के ध्यान को आकृष्ट कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रांची में नए दर पर चालान काटने को लेकर हंगामा और मारपीट, पुलिस के साथ भी हाथापाई

वहीं. सीपीआई के महासचिव भुनेश्वर मेहता ने महागठबंधन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर वामदलों को संतोषजनक सीट नहीं मिलेगी तो इस अवस्था में संयुक्त वाम दल झारखंड विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर लड़ेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर भी भाकपा माले ने कहा कि मोदी का ये दौरा वोट की ध्रुवीकरण का एजेंडा है.

Last Updated : Sep 12, 2019, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details