रांची: झारखंड में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी अपनी संगठन को मजबूत करने और लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाने में जुट गई है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने दो दिनों तक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की.
दो दिनों तक संगठन के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने बताया कि महागठबंधन के सभी नेताओं से चुनाव को लेकर बातें की गई. डी राजा ने बताया कि बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आगामी चुनाव में सीपीआई को अगर महागठबंधन 6 सीटें देती है, तो वह महागठबंधन का साथ देंगे, नहीं तो सीपीआई पूरे राज्य में 19 सीटों पर वह अपने प्रत्याशी उतारेंगे.