रांची: महीनों से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए झारखंड की पार्टियां भी लगातार एकजुट हो रही हैं. इसी को लेकर झारखंड इकाई की भाकपा माले की किसान महासभा ने राजधानी रांची के राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया.
भाकपा माले का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - भाकापा माले का प्रदर्शन
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए झारखंड की पार्टियां भी लगातार एकजुट हो रही हैं. इसी को लेकर झारखंड इकाई की भाकपा माले की किसान महासभा ने राजधानी रांची के राजभवन के सामने प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- रांची के धान क्रय केंद्रों में नहीं रखने की जगह, किसान मायूस होकर लौट रहे हैं घर
राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
भाकपा माले के नेताओं ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के बाद वामदल सभी विपक्षी पार्टियों के साथ 25 जनवरी और 26 जनवरी को होने वाले विरोध का समर्थन करेंगे. उसके बाद भी अगर सरकार किसानों के हित के बारे में नहीं सोचती है तो हमारा आंदोलन 29 और 30 जनवरी को और भी उग्र होगा. विरोध प्रदर्शन के बाद भाकपा माले के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.