झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश का संविधान बदलना चाहते हैं प्रधानमंत्री, आने वाले चुनाव में जनता देगी जवाब- दीपांकर भट्टाचार्य - झारखंड न्यूज

रांची में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राजधानी में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मणिपुर की घटना समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की.

CPI ML National General Secretary Dipankar Bhattacharya Jharkhand Visit
रांची

By

Published : Aug 18, 2023, 10:36 PM IST

देखें वीडियो

रांची: शुक्रवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और बगोदर से भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया.

इसे भी पढ़ें- चुनाव जीतने के बाद विपक्ष तय करेगा प्रधानमंत्री का चेहरा, सभी हो रहे एकजुट: दीपांकर भट्टाचार्य

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर के मसले पर चुप बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब हमने उनसे बुलवाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया तो उस पर भिन्न-भिन्न प्रकार के कमेंट किए जा रहे हैं जो निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर भाकपा माले की एक 8 सदस्य टीम मणिपुर में रही और वहां के स्थिति को देखा. वहां की स्थिति को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि मणिपुर आज भी जलने को विवश है. उन्होंने मणिपुर सरकार और केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए राहत शिविर में भी लोगों को किसी प्रकार की राहत नहीं हो रही है.

दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से सत्र के दौरान प्रधानमंत्री संसद का अपमान कर रहे थे यह किसी से छुपा नहीं है. सत्र के दौरान वह पार्लियामेंट के आसपास ही रहते थे लेकिन सेशन में उनकी मौजूदगी नहीं होती थी. वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री के द्वारा संविधान पर सवाल उठाए जा रहे हैं यह देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया है वही सर्वमान्य है.

इस प्रेस वार्ता में मौजूद बगोदर के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि यह सरकार हर योजना में निजी फायदा देखते हैं. लोक कल्याण पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग और हेट स्पीच जैसे घटनाओं को कम करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कानून ले गए लेकिन अब तक उसे कानून को राजभवन से वापस नहीं भेजा गया है और ना ही स्वीकृति के अनुमति दी गई है. जो साफ बताता है कि भारतीय जनता पार्टी देश के नागरिकों के साथ भेदभाव करती है.

वहीं आगामी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में कई ऐसे लोकसभा सीट है जहां पर वाम दल की मजबूत पकड़ है. धनबाद जैसी लोकसभा सीट पर वाम दल के सांसद एकके रॉय ने जीत प्राप्त की है तो कोडरमा सीट पर भी वाम दल की अच्छी पकड़ है. इसके अलावा हजारीबाग लोकसभा सीट पर भी वाम दल ने अपनी मजबूती दिखाई है. इसीलिए इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत वामदल अपनी अहम भूमिका निभाएगा और यह प्रयास करेगा कि सीट बंटवारे में वामदल को भी बेहतर सम्मान मिले.

वहीं डुमरी में हो रहे उपचुनाव को लेकर दीपांकर भट्टाचार्य और विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जेएमएम की प्रत्याशी बेबी देवी को जीत दिलाने के लिए गिरिडीह जिले के भाकपा माले कमिटी लगातार मेहनत कर रही है. दीपांकर भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चुनाव में महागठबंधन के तहत बाबूलाल मरांडी को तवज्जो दी गई थी लेकिन उन्होंने जनता को धोखा देते हुए भाजपा से हाथ मिलाने का काम किया. जबकि वह चुनाव से पूर्व यह कहते सुनाई देते थे कि मर जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा लेकिन आज वह भाजपा के पक्के साथ ही हो गए हैं. बाबूलाल मरांडी और भाजपा दोनों की दोतरफा नीति को राज्य की जनता समझ चुकी है. इसीलिए आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में राज्य की जनता इन्हें जवाब जरूर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details