रांचीः तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद किया गया है. किसानों की ओर से किये गये भारत बंद के आह्वान का झारखंड में नक्सलियों ने भी समर्थन किया है. इसको लेकर झारखंड सहित आसपास के इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टर भी जारी किया है.
यह भी पढ़ेंः2004 में हुआ था भाकपा माओवादी का गठन, नक्सली मना रहे स्थापना सप्ताह, हाई अलर्ट पर पुलिस
साई नाथ ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
भाकपा माओवादियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साई नाथ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों से अपील की है कि किसानों का समर्थन करें और 27 तारीख के भारत बंद को अपना समर्थन दें, ताकि केंद्र सरकार के कानों तक किसानों की आवाज पहुंच सके. झारखंड के नक्सल प्रभावित कई जिलों में नक्सलियों ने भारत बंद को सफल बनाने से संबंधित पोस्टर भी जारी किए हैं. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि नक्सली किसानों के पक्ष में खुलकर सामने आए हैं. इससे पहले भी नक्सलियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.