झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किसानों के पक्ष में भाकपा माओवादी, भारत बंद का किया समर्थन - रांची न्यूज

किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद का झारखंड में नक्सली संगठन ने समर्थन किया है. इसको लेकर भाकपा माओवादियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साई नाथ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

CPI-Maoist in favor of farmers in Jharkhand
http://10.10.50.75//jharkhand/26-September-2021/jh-ran-01-bhartband-photo-7200748_26092021122235_2609f_1632639155_265.jpg

By

Published : Sep 26, 2021, 2:31 PM IST

रांचीः तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद किया गया है. किसानों की ओर से किये गये भारत बंद के आह्वान का झारखंड में नक्सलियों ने भी समर्थन किया है. इसको लेकर झारखंड सहित आसपास के इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टर भी जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः2004 में हुआ था भाकपा माओवादी का गठन, नक्सली मना रहे स्थापना सप्ताह, हाई अलर्ट पर पुलिस

साई नाथ ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
भाकपा माओवादियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साई नाथ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों से अपील की है कि किसानों का समर्थन करें और 27 तारीख के भारत बंद को अपना समर्थन दें, ताकि केंद्र सरकार के कानों तक किसानों की आवाज पहुंच सके. झारखंड के नक्सल प्रभावित कई जिलों में नक्सलियों ने भारत बंद को सफल बनाने से संबंधित पोस्टर भी जारी किए हैं. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि नक्सली किसानों के पक्ष में खुलकर सामने आए हैं. इससे पहले भी नक्सलियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

केंद्र सरकार के प्रलोभन में नहीं आए

दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साई नाथ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से तीन जन विरोधी कानून लाया गया है, जिसका खुल कर विरोध करें. नक्सली प्रवक्ता के अनुसार इस आंदोलन में हर तबके की भागीदारी हुई है और यह अब अपने निर्णायक दौर में हैं. इसलिए किसी भी प्रलोभन में आए बिना आंदोलन को उसके निर्णायक स्थिति तक पहुंचाना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है.

बंद को लेकर झारखंड में अलर्ट
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. मिली जानकारी के अनुसार नक्सली बंद के दौरान महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बना सकते हैं. स्पेशल ब्रांच के इनपुट पर झारखंड पुलिस सड़क, रेल मार्ग और दूसरे स्थानों पर निगरानी रख रही है. वर्तमान समय में भाकपा माओवादी अपना स्थापना सप्ताह अभी मना रहे हैं, जो 27 सितंबर की रात 12:00 बजे तक जारी रहेगा. ऐसे में नक्सलियों से दोहरी चुनौती मिलने की आशंका पुलिस ने जताई है. यही वजह है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details