रांची: झारखंड में भाकपा माले पार्टी ने वादा निभाओ कार्यक्रम चलाकर सरकार के 1 वर्ष पूरे होने से एक दिन पूर्व यह याद दिलाने का काम किया कि चुनाव से पहले सरकार ने जनता से जो वादा किया था अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है. झारखंड में भाकपा माले ने राज्य के विभिन्न जिलों में वादा निभाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सरकार की ओर से चुनाव से पहले किए वादा निभाने की अपील सरकार से की.
उन्होंने हेमंत सरकार से मांग करते हुए कहा कि रघुवर दास के शासनकाल में बने भूमि बैंक और निजी कंपनियों को आवंटित जमीनों की जांच की जाए. बडकागांव में सभी गोलीकांड की न्यायिक जांच के साथ-साथ कार्रवाई की जाए. भाकपा माले ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को भत्ता की राशि और राज्य में रघुवर दास के शासनकाल में हुए मॉब लिंचिंग की घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के वादे की घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करें.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव समय पर ना कराने पर जिप सदस्यों ने सरकार को घेरा, मंगलवार को करेंगे विरोध-प्रदर्शन