झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में किसान मांग दिवस के अवसर पर भाकपा ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया, सरकार से की कई मांग - रांची किसान की खबर

रांची में किसान दिवस के मौके पर भाकपा की रांची ईकाई ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया. भाकपा जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि किसान आज बहुत ही असहाय स्थिति में है उनकी उपेक्षा हमारे लिए शर्मनाक है. भाकपा की रांची जिला इकाई ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी तीनों अध्यादेश को वापस लिया जाए.

cpi-holds-one-day-symbolic-strike-in-ranchi
किसानों ने दिया धरना

By

Published : Sep 4, 2020, 9:25 PM IST

रांची: किसान मांग दिवस के अवसर पर भाकपा की रांची ईकाई ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया. इस धरना का नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव अजय कुमार सिंह और परिषद सदस्य उमेश ने किया. इस मौके पर भाकपा जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि किसान आज बहुत ही असहाय स्थिति में हैं, कोविद-19 महामारी के दौरान जब किसानों की प्रासंगिकता आज स्वयंसिद्ध हो चुकी है, फिर भी इनकी उपेक्षा हमारे लिए शर्मनाक है.

इसे भी पढे़ं:- रांची में 6 सितंबर से होगी एनडीए की परीक्षा, कोविड-19 गाइडलाइन का किया जाएगा पालन


वहीं, उमेश नजीर ने किसानों की खेती योग्य जमीन की अंधाधुंध लूट-खसोट पर सवाल उठाया और कहा है कि वर्तमान सरकार देश और राज्य की वास्तविकता से मुंह चुरा रही है, जबकि किसान आज पूरे देश में अपनी मांगों को लेकर गोलबंद हो रहे हैं. भाकपा की रांची जिला इकाई ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी तीनों अध्यादेश को वापस लिया जाए, 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को 10 हजार प्रति माह पेंशन दी जाए और सभी किसानों को कोरोना काल में 10 हजार रुपये प्रोत्साहन भत्ता दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details