रांची: सीपीआई ने स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी के मेन रोड स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान हजारीबाग के सीपीआई के पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार लगातार सीपीआई के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही है.
आंदोलन को दबाने की कोशिश
प्रेस वार्ता के दौरान सीपीआई के पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि बनारस में किसान मोर्चा के अध्यक्ष पर केंद्र के सरकार ने देशद्रोह का मुकदमा किया है. उन्हें जेल में डाल दिया गया है. आज देशभर में लोग इस सरकार से प्रताड़ित हो रहे हैं. बेंगलुरु और झारखंड के अलावे देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यकर्ता लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं. भाजपा आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-BJP ने किया मजबूत विपक्ष देने का वादा, कहा- मधु कोड़ा पार्ट टू नहीं बनने देंगे, अच्छी योजनाओं का करेंगे समर्थन
राज्य सरकार से कई अपेक्षाएं
भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनी है. अब इस सरकार को जल, जंगल और जमीन के मुद्दों को लेकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक, आदिवासियों को सुविधा, स्थानीय लोगों को रोजगार, किसानों की कर्ज माफी और भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने जैसे मुद्दों को लेकर यह सरकार काम करें, यह अपेक्षा है.
केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप
मेहता ने केंद्र की मोदी सरकार को हिटलर से तुलना करते हुए कहा कि झारखंड सरकार का जो हालत हुआ यही हालत आने वाले समय में केंद्र की मोदी सरकार की होगी. कॉरपोरेट घरानों को यह सरकार फायदा पहुंचाने का काम हमेशा करती रही है और गरीब लोगों को लूटने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-पारसनाथ पहाड़ पर ठंड लगने से दो तीर्थ यात्रियों की मौत, पर्वत वंदना के दौरान घटी घटना
मुकदमे खत्म करे नई सरकार
इस दौरान भुवनेश्वर मेहता ने नई सरकार से मांग करते हुए कहा कि रघुवर सरकार ने जितने भी मुकदमे हैं. आंदोलनकारियों के खिलाफ जो दर्ज उन तमाम मुकदमों को वापस करे .रघुवर सरकार कई लोगों को झूठे केस में फंसाकर जेल के अंदर भी डालने का काम किया है .उन लोगों को सम्मान के साथ जेल से बाहर निकाला जाए और तमाम मुकदमे को खारिज किया जाए.