झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया घाटों का निरीक्षण, सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील - CP Singh inspects chhath ghat in ranchi

रांची में आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर है. सभी छठ घाटों में साफ-सफाई की काम की जा रही है. इसी कड़ी में राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील की.

सीपी सिंह ने किया घाटों का निरीक्षण

By

Published : Oct 31, 2019, 6:28 PM IST

रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर रांची में जिला प्रशासन मुस्तैद दिख रही है. इस बार घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. घाटों की साफ-सफाई के मद्देनजर राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह गुरुवार को रांची के कई तालाबों का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

मंत्री ने साफ सफाई का अवलोकन करते हुए छठ घाटों के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए. रांची के हटनिया तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि लगातार पर्व होने के कारण तालाबों में गंदगी देखी जा रही है. दुर्गा पूजा, काली पूजा फिर चित्रगुप्त पूजा जैसे पर्व में मूर्ति विसर्जन की वजह से तालाबों में गंदगी पसरी हुई है, लेकिन नगर निगम लगातार छठ को लेकर तालाबों की साफ-सफाई में जुटा है.

ये भी देखें- बड़ा तालाब छठ घाट का बुरा हाल, जी का जंजाल बना जलकुंभी

सामाजिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि तालाबों की साफ-सफाई में सामाजिक संस्थाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. उन्होंने सामाजिक संगठनों को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि छठ जैसे महापर्व में सिर्फ सरकार नहीं बल्कि सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग रहता है, ताकि छठ महापर्व में तालाबों में लोगों को बेहतर सुविधा दी जा सके. मंत्री के साथ महापौर आशा लकड़ा और कई लोग उपस्थित रहें. हटनिया तालाब सहित करम टोली तालाब, बड़ा तालाब, चडरी तालाब सहित कई तालाबों का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द घाटों को बेहतर और सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details