झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन, विधायक सीपी सिंह ने भी उड़ाया पतंग - मकर संक्रांति पर कोरोना का असर

राजधानी रांची में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी शामिल हुए. मौके पर सीपी सिंह ने भी पतंग उड़ाया और लोगों के बीच पतंग और तिलकुट बांटकर मकर सक्रांति की बधाई दी.

cp-singh-flies-kite-at-makar-sankranti-program-in-ranchi
विधायक सीपी सिंह ने भी उड़ाया पतंग

By

Published : Jan 14, 2021, 3:29 PM IST

रांची: पूरे देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी रांची में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी शामिल हुए, जिन्होंने लोगों के बीच पतंग और तिलकुट बांटकर मकर सक्रांति की बधाई दी.

देखें पूरी खबर




वहीं इस मौके पर सीपी सिंह ने भी पतंग उड़ाया. उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति है, आज के दिन दही, चूड़ा और तिलकुट का सेवन किया जाता है, सनातन धर्म की बरसों से आ रही परंपरा है, जिसका हम निर्वहन कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:सरकार ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष की सुरक्षा छीनी, हाउस गार्ड बुलाये गए वापस

मकर संक्रांति पर कोरोना का असर
हर साल मकर संक्रांति देश सहित पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कोविड 19 के कारण इस बार त्योहार सादगी से मनाया गया. आयोजकों ने कहा कि आगे आने वाले साल में इसे और भी धूमधाम से मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details