रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश और वरीय अधिवक्ताओं ने कोविड वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया है. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन, जस्टिस कैलाश देव और अन्य 3 जज के साथ उनके परिजनों ने टीका लगवाया है. इनके अलावा झारखंड हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ताओं ने भी टीका लगवाया है. हाई कोर्ट के गेस्ट हाउस में टीकाकरण अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश, उनके परिजन और वरीय अधिवक्ता और अन्य लोगों को टीका लगाया गया है.
झारखंड हाई कोर्ट में कोविड-19 का टीकाकरण प्रारंभ, 95 वर्षीय अधिवक्ता ने लगवाया टीका - झारखंड हाई कोर्ट समाचार
झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश, उनके परिजन और वरीय अधिवक्ता और अन्य लोगों ने टीका लगवाया है. वहीं, हाई कोर्ट के 95 वर्षीय वयोवृद्ध अधिवक्ता बीएनडे ने भी वैक्सीन ली है.
इसे भी पढ़ें-राज्य में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश
सोमवार को भी कोविड-19 का टीका अधिवक्ताओं को लगाया गया था. बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति मिलने के बाद वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें झारखंड हाई कोर्ट के वयोवृद्ध अधिवक्ता बीएनडे जो 95 वर्ष के हैं, उन्होंने भी टीका लगाया. झारखंड हाईकोर्ट के वयोवृद्ध अधिवक्ता बीएनडे, वरीय अधिवक्ता पीपीएन राय, काशीनाथ राय, हिमांशु कुमार मेहता, किशोर कुमार सिंह, ज्योति कुमार सिन्हा, कांति कुमार ओझा, मुकेश कुमार, सूरज प्रसाद और अन्य अधिवक्ताओं ने वैक्सीन लगवाई है.